How to create facebook page | फेसबुक पेज कैसे बनाए
Sunday, December 16, 2018
Jasvendra parmar
फेसबुक पेज कैसे बनाए और इसके क्या है फायदे ?
सबसे पहले दोस्तों हम यह जान लेते हैं कि
फेसबुक पेज हम क्यों बनाएं
हमें इसकी क्या जरूरत है दोस्तों जब हमारे फेसबुक पर हम अपने नाम से आईडी बनाते हैं तो हमारी फ्रेंड लिस्ट की जो लिमिट होती है वह 5000 की होती है इससे ज्यादा हम फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज सकते ना ही किसी को फ्रेंड बना सकते हैं तो इसलिए हमैं फेसबुक पेज बनाने की जरूरत होती है यहां पर हम जितने चाहे अपने फ्रेंड बना सकते हैं अगर आप फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आप के फॉलोअर्स आपके फेसबुक पेज को फॉलो करेंगे यानी आपको फॉलो करेंगे जो आपने पेज बनाया है उसके बाद जब आपके पर्याप्त फ्रेंड बन जाएंगे यानी फॉलोअर बन जाएंगे तो आप इस पेज से पैसे भी कमा सकते हैं
दोस्तों फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी सरतें होती हैं जो हमें पूरी करनी होती हैं जैसे कि पेज की योग्यता
आपको मुद्रीकरण टूल का उपयोग करने के योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा और कुछ टूल की अतिरिक्त आवश्यकताएँ हो सकती हैं. समीक्षा करें कि कौन-से पेज योग्य हैं और एक्सेस के लिए आवेदन करते हैं. आपके आवेदन की समीक्षा होने के बाद आपको ईमेल मिलेगा.more.. information
चलिए यह बात हम अगली पोस्ट में करेंगे आज हम सीखेंगे के
फेसबुक पेज कैसे बनाते है
तो चलिए सीख लेते हैं
दोस्तों अगर मैं आपको टैक्स में समझाउगा तो शायद आपको समझ में ना आए आपको बोरिंग भी लग सकता है तो मैं आपको हमारे youtube चैनल का जो वीडियो है मैंने उसमें बहुत अच्छी तरीके से समझाया है कि फेसबुक का पेज कैसे बनाते हैं तो आप यह लिंक पर जाएं और वह विडियो देखें या फिर इस पोस्ट के नीचे आपको वीडियो मिल जाएगा आप उसे प्ले करके भी वीडियो देख सकते हैं
दोस्तों हमारे चैनल पर एक बार जरुर विजिट करें ताकि आप अच्छे अच्छे वीडियो देख पाए वीडियो अच्छा लगे तो लाइक करें और चैनल को भी सबस्क्राइब कर ले
ताकि आप ऐसे ही वीडियो देख सके और हमारी अगली पोस्ट होगी जो कि आपको बताया जाएगा कि फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन कैसे करते हैं यानी उससे पैसे कैसे कमाते हैं तो आज के लिए इतना ही पोस्ट पसंद आया हो तो Like लाइक कर दीजिए और अपने दोस्तों को शेयर कर दीजिए धन्यवाद
दोस्तों हमारी यह पोस्ट भी देखें
No comments:
Post a Comment
Write comment