Karnataka PU Eligibility Certificate Form | Karnataka eligibility certificate form | ಅರ್ಹತಾ ಪ್ರಮಾಣಪತ್ರ
Tuesday, May 27, 2025
Jasvendra parmar
Karnataka eligibility certificate form
"Eligibility Certificate"
ಅರ್ಹತಾ ಪ್ರಮಾಣಪತ್ರ
![]() |
How To Apply Karnataka Eligibility Certificate Online |
दोस्तों अगर आपने 10th पास करके अब कॉलेज ज्वाइन किया है तो कर्नाटक में कुछ ऐसे रूल्स है जो कि आपको फॉलो करने होते हैं अगर आपने 10th पास करके 11th में जा रहे हैं या अपने "CBSC BORD" से एग्जाम दिया है तो भी यह अनिवार्य है कि आपको "ELIGIBILITY CERTIFICATE" बनाना होगा तो चलिए जान लेते हैं कि किस तरह से हम घर बैठे ही "पात्रता प्रमाण पत्र" (योग्यता प्रमाणपत्र) यानि कि eligibility certificate बना सकते हैं तो सबसे पहले जान लेते हैं कि एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट के लिए किन दस्तावेज़ document की जरूरत पड़ेगी और कितना फार्म चार्ज होगा
karnataka college eligibility certificate amount
सबसे पहले जान लेते हैं कि यहां पर हमें फीस कितनी पे करनी पड़ती है तो देखिए सर्टिफिकेट चार्ज यहां पर ₹1000 है प्लस प्लेटफार्म चार्ज ₹10 है मतलब ₹1010 इस फॉर्म में आपको इतने पैसेलगने वाले है तो आप इतने पैसे अपनी बैंक अकाउंट में रखिए ऑनलाइनपमेंट 1010/-
Karnataka eligibility certificate documents required
''Documentary requirement'' डॉक्यूमेंट की बात करें तो सबसे पहले आपको यहां पर
- 10th Marks Card
- Migration Certificate
- Transfer Certificate (TC)
- Affidavit/Bonafide Certificate
ये सब डॉक्यूमेंट आपको लगेंगे यह सारे डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप एलिजिबिलिटी फॉर्म भर सकते हैं
![]() |
Karnataka eligibility certificate form document |
यह कंपलसरी है यह सारे डॉक्यूमेंट आपको अपने स्कूल में ही मिल जाएंगे अगर आप अपने स्कूल में जाकर कहेंगे कि मुझे एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट चाहिए उसके लिए मुझे इन डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट है तो आपका स्कूल का फर्ज बनता है कि आपके सारे डॉक्यूमेंट प्रोवाइड कराए और यह बिल्कुल फ्री होता है आपको यहां पर कोई भी चार्ज नहीं देना होता है आपके सारे डॉक्यूमेंट आपके स्कूल से मिल जाएंगे सारे डॉक्यूमेंट कलेक्ट करके आपको इन्हें स्कैन करा कर PDF File में रख लेना है ताकि आप इन्हें आसानी से अपलोड कर सके
या फिर आपको अच्छी तरह से उनकी मोबाइल के कैमरे से फोटो लेनी है और उन फोटो को PDF में कन्वर्ट कर लेना है आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं याद रखिए फोटो क्लियर होनी चाहिए और एक-एक शब्द अच्छी तरह से दिखना चाहिए चलिए.
अब जान लेते हैं कि फॉर्म कैसे भरना है तो सबसे पहले आपको नीचे अप्लाई का ऑप्शन दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है यह काम आप अपने डेस्कटॉप लैपटॉप या मोबाइल से भी कर सकते हैं अप्लाई के ऊपर क्लिक करने से पहले इसे पूरा पड़लें और समझलें जब आप अप्लाई करोगे तो एक पेज ओपन होगा फिर आपके सामने फॉर्म खुल
![]() |
Karnataka eligibility certificate form |
No comments:
Post a Comment
Write comment