How To link YouTube Channel to google ads


YouTube channel ko google ads se link kaise kare

How To link YouTube Channel to google ads


दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं  हम अपने YouTube चैनल को Google ads में कैसे लिंक कर सकते हैं वो भी हिंदी में तो  जानने के लिए इस article को पूरा पड़े  चलिए सीख लेते हैं 

Benefits of Linking YouTube Channel to Google Ads?

यूट्यूब चैनल को गूगल एड्स से लिंक करने के लाभ?


उससे पहले दोस्तों यह जानते हैं कि हमें इसका बेनिफिट या इसके फायदे क्या है कि हम अपने YouTube चैनल को Google ads में लिंक करें ?

 तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि Google के कई सारे apps और website हैं  जैसे कि हमारा Google AdsenseYouTube, Google ads, पहले इस का नाम Google AdWords, था Blogger, और भी कई सारे  है हम जादा बात नहीं करेंगे 
तो चलिए समझते हैं सीधी सी भाषा में जैसा कि मान लो आप YouTube channel के वीडियो में कुछ Teg. title. डालते हैं आप कैसे भी कैटेगरी के वीडियो डालते हैं उन सब में आपने keyword या teg डाले हैं और जब आपके सारे वीडियो के teg मिलते जुलते होते हैं तो आपके वीडियो के ऐड भी उसी हिसाब से आते हैं अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को Google ads से लिंक कर देते हैं तो आप गूगल एड्स को अपने Youtube Channel analytics की परमिशन दे देते हैं जिसमें गूगल एड्स आपके सारे कीवर्ड यानी टैग red कर लेता है और उसी हिसाब से आपके Adsense से  आप के वीडियो पर एड आते हैं तो उसी कैटेगरी के ऐड आएंगे क्योंकि गूगल ऐडसेंस भी गूगल का है और गूगल एड्स भी गूगल का है google ads का काम है एडवर्टाइज लेना और गूगल एक्सेस का काम है एडवर्टाइज देना तो यह दोनों वेबसाइट आपस में लिंक होती हैं जिस कीबोर्ड से कोई एडवर्टाइज शुरू करता है उसी कीवर्ड्स के आकॉर्डिंग वेबसाइट या वीडियो पर ऐड show होते हैं तो इस हिसाब से अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है और वह मोनेटाइज हो चुका है तो आपके keyword के हिसाब से ही पार्टिकुलर ऐड आएंगे जिससे  आपकी कमाई में ग्रोथ यानी आपके इनकम बढ़ेगी या फिर आप अपने यूट्यूब वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं तो यह बेनिफिट है यूट्यूब चैनल को google ads से लिंक करने के तो चलिए अब ये जान लेते है कि

 Youtube channel ko Google ads se Link kaise kare?

तो चलिए सीखते हैं  तो सबसे पहले आपको जाना है अपने ब्राउजर में google open कर लेना है फिर search करना है google ads या www.ads.google.com पर जाये  उस के बाद उसी ईमेल आईडी से login करे जिस से आपने YouTube channel बनाया था अब ऐसा कुछ interface दिखेगा नीचे image देखें
अब setting & tools पर क्लिक कीजिए. दोस्तो अगर आप ये जानकारी वीडियो देख कर लेना चाहते है तो मेरे Youtube channel Kuchh Naya Sikhen पर जाये और इस का video देख सकते हैं अब Tool & Settings पर  
click करने के बाद आपको ये option देखने को मिलेगा
How To link YouTube Channel to google ads


अब आप को SETUP पर जाना है और Linked accounts पर click करना है
दोस्तो उस से पहले आप को अपने Youtube channel का Url. यानी Link copy करना है अब आप जैसे ही Linked accounts पर क्लिक करेंगे तो ये ऑप्शन आएगा नीचे pic देखें
इस में कई सारे account दिखाई देंगे उस मैं से आप को Youtube select करना है दोस्तो अगर आप Youtube के बारे मैं कुछ और सीखना चाहते है तो आप हमारी Youtube playlist YoutbeSikhen देख सकते है यह पर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं एक बार जरूर देखें चलिए continue करते है अब यहाँ जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप के सामने कुछ ऐसा आएगा अब इस मैं आप को अपने Youtube channel का Link डालना है जो आपने copy किया था / या आप अपने Youtube channel का नाम दाल कर search कर सकते है 

जैसे यहाँ मैंने search किया है उस के बाद अपने channel को select करना है अब यह आप को कुछ ऐसा दिखाई देगा
How To link YouTube Channel to google ads


अब I Own this channel पर tab करके Go To Youtube पर क्लिक कीजिए अब आप अपने यूट्यूब चैनल पर चले जायेंगे और ये पेज खुलेगा
How To link YouTube Channel to google ads

 
अब यहाँ पर आप को 3 काम करने है 1 पहला अपने link Name देना है 2 दूसरा chek box में मार्क लगाना है सभी जगह 3 तीसरा नीचे Link पर क्लिक करना है जैसे इमेज मैं बताया है ये सब करने के बाद congratulations अब आप का Youtube channel google ads से link हो चुका है,

अगर आप चेक़ करना चाहते है कि आप का Youtube channel google ads से link हुआ है या नही तो आप चेक कर सकते है चेक करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल के डेशबोर्ड पर जाकर setting पर क्लिक करें उस के बाद
how to link youtube channel to google ads

channel पर क्लिक करें advaitavad setting पर क्लिक करें थोड़ा नीचे जायें अब आप देख सकते है कि आप का Youtube channel link हो चुका है वह पर आप को एक id भी (show) दिखेगी stetus नीचे linked लिखा दिखाई देगा तो देखा दोस्तो कितना आसान था यूट्यूब चैनल को गूगल एड्स से लिंक करना आशा करता हु आप को ये पोस्ट पसंद आया होगा इसे शेयर करें और इस वेबसाइट Jasvendra Parmar को फॉलो करें  अगर कुछ समझ में नही आया हो तो comment करें ज्यादा समस्या के किये हमें Facebook Page  पर संपर्क करें धन्यवाद,






No comments:

Post a Comment

Write comment