How to add moving text in blogger website
Monday, November 15, 2021
Jasvendra parmar
How to add running text in blogger
blogger main moving text kaise lagaye
जानिये blog website पर चलते हुये text mssege कैसे लगाये ?
How to add running text in blogger?
दोस्तो जैसा आप इस वेबसाइट पर देख पा रहे होंगे ऊपर हेडर में कुछ चलते फिरते text दिख रहे है अगर आप इस तरह के text अपनी website पर लगाना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं में आज आप को बताऊंगा कि आप ये कैसे लगा सकते हैं तो चलिए सीख लेते हैं।
सबसे पहले आप जो दिखना चाहते हैं वो आप पहले type करके लिख लीजिये जैसे मानलो आप ये लिखना चाहते है( ऐसी ही और जानकारी के लिये हमारा Youtube channel Subscribe करें ) अब आप ने ये लिख लिया समझो वेसे ये एक उदाहरण था आप जो चाहे लिख सकते हैं लिखने के बाद आप को नीचे दिए code को पहले copy करना है
ये जानकारी अगर आप video देख कर लेना चाहते है तो आप हमारा Youtube channel Kuchh Naya Sikhen को subscribe करे video देखें ok।।।।।
अब आपको ये कोड कॉपी करके अपने Layout मैं जाना है
और जहाँ आप अपनी site main दिखाना चाहते हैं वहाँ गैजेट( add a gadget ) पर click करके html/java script पर पर click करने के बाद titel में आप कुछ भी लिख सकते है अगर नही लिखा है तो भी चलता है
और नीचे ये code डालना है जो आप ने अभी कॉपी किया था ( text yaha likhen ) को निकाल कर आपने जो पहले लिख कर रखा था वो डाल देना है और save कर देना है बस हो गया ।
दोस्तो अगर आप text को डिजाइन करके लिखना चाहते हैं या styles text लिखना चाहते हैं तो ये वीडियो देखो
No comments:
Post a Comment
Write comment