How to Download & install tp-link 300 Mbps wireless N PCI Express Adapter
इस पोस्ट में जानिए Tp Link wifi adapter driver Model TL-WN881ND के Driver कैसे download और install करें full Details Hindi में तो चलिए शुरू करते हैं
सबसे पहले आप यह देख लीजिए कि आपका मॉडल सेम है या नहीं अब आप को अपना CPU खोलना है अब अपना WIFI कार्ड यानी एडेप्टर को अपने मोथेरबोर्ड के PCIE सॉकेट में फिट करलेना है
उसके बाद उसमें एंटीना फिट करना है
प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद अपना कंप्यूटर बंद कर लेना है सभी कनेक्शन अच्छे से कर लीजिए जैसे कीबोर्ड माउस उसके बाद अपना कंप्यूटर स्टार्ट ON कीजिए कंप्यूटर ऑन होने के बाद आपको my computer or this pc पर क्लिक करके राइट क्लिक करके Manage पर जाना है उसके बाद डिवाइस मैनेजर में जाना है
डिवाइस मैनेजर के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको अपने वाईफाई कार्ड के Driver शो होंगे जो कि अपडेट के लिए पूछा जाएगा अगर आपको ड्राइवर शो हो रहे हैं तो समझ लो कि आपका वाईफाई एडेप्टर आपके मदर बोर्ड में वर्क कर रहा है अगर ड्राइवर कोई भी शो नहीं हो रहा है तो शायद अच्छे से कनेक्ट नहीं हुआ है तो आप उसे अच्छे से कनेक्ट कर लीजिए अब आप को DRIVER डाऊनलोड करने है Download Link नीचे मिल जाएगा zip file डाऊनलोड होने के बाद आपको एक इस zip file को एक्सट्रैक्ट करना है
ZIP FILE में से कुछ फाइल ओपन होंगे जिनमें एक Setup फाइल होगी उसे आपको रन कराना है
जैसे ही आप सेटअप फाइल को ओपन करेंगे यहां पर एक प्रोसेस शुरू हो जाएगा आपके वाईफाई कार्ड को स्कैन करेगा आपका मॉडल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा थोड़ा सा वेट करना है आप के ड्राइवर कंप्लीट इंस्टॉल हो जाएंगे उसके बाद ओके पर क्लिक करना है आपका ड्राइवर इंस्टॉलेशन प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है
अब आपका काम पूरी तरह से पूरा हो चुका है आप नीचे राइट साइड में वाईफाई सिगनल देख सकते हैं अब आपको अगर वह सिग्नल शो नहीं हो रहा है तो उसके ऊपर क्लिक कीजिए और अपने मोबाइल लिया अपने हॉटस्पॉट को वाईफाई से कनेक्ट कीजिए अपना पासवर्ड डालकर के बस आपका काम हो गया एंजॉय कीजिए आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक को ईमेल आईडी डाल करके सब्सक्राइब कर सकते हैं या फिर ऐसे ही वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल कुछ नया सीखे को सब्सक्राइब कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया हुआ वीडियो देखें
Write comment