Aadhaar pan link status check kaise kare?
आधार कार्ड से पैनकार्ड 🔗 लिंक करना जरूरी क्यों है?
मैं कैसे चैक करू मेरा पैनकार्ड आधार कार्ड दोनो लिंक हैं या नहीं?
Aadhar card pan link status
दोस्तो income tax department के हिसाब से हम सभी को पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों को आपस में लिंक करना जरूरी हैं अगर हम लिंक नहीं करते हैं तो हमारा पैन कार्ड invalid यानी अमान्य हो जाएगा जितने भी पैन कार्ड के काम है वह
रुक जाएंगे और पैन कार्ड हमारा काम नहीं करेगा.
What problems can arise from an invalid PAN card?
वह कौन से काम है जो रुक जाएंगे जैसे के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (लेनदेन) करना लोन ना मिलना सिबिल स्कोर चेक न कर पाना बैंक अकाउंट ओपन नहीं होगा और भी बहुत सारे ऐसे काम है जो बिल्कुल रुक जाएंगे और इसकी जो लास्ट डेट बदलती रहती है अभी मैं यहां पर मेंशन नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी मैं मेंशन करुंगा तो आगे बढ़ सकती है इस लिए यहां पर डालना सही नहीं है क्योंकि यह पोस्ट आप कब पड़ रहे होंगे मुझे नहीं पता और उस टाइम पर कौनसी डेट होगी यह कहना मुश्किल है और शायद कुछ रूल्स भी बदल चुके होंगे।
कुछ लोग ये भी सोच रहे हैं कि उनका पैनकार्ड हाल ही में बना है क्या उन्हें भी लिंक कराना होगा कुछ लोगो को तो कुछ पता ही नही है जो गांव देहात में रहते हैं दोस्तो आज आप को में ये बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल से कैसे पता कर सकते है कि आप का पैनकार्ड आधार से link है या नहीं आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड किसी नजदीकी कंप्यूटर की दुकान यानी साइबर कैफे में लिंक करा सकते हैं जिसके लिए आपको 1000 से लेकर ₹1100 तक की फीस चार्ज और दोस्तों कुछ लोगों का कहना है कि जो नए पैन कार्ड बने हैं और उनमें QR-code है जिस-जिस पैन कार्ड में QR कोड है वह आधार कार्ड से लिंक है इसमें कितनी सच्चाई है यह तो आप अपने पैन कार्ड को चेक करके देख सकते हैं. अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं है तो .अगर लिंक है तो आपको कोई टेंशन लेने की बात नहीं है आप बेफिक्र हो जाइए आपका आधार कार्ड चेक करने के लिएpan aadhaar link online
e-filing www.eportal.incometax.gov.in
इस website पर जाना है अब आप को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा image मैं देख सकते हैं
आप को login नही करना है आप को home पेज पर जाना है अब आप को एक ऑप्शन दिखेगा कुछ इस तरह से
अगर आप मोबाइल से देख रहे हो तो. आप को Link Aadhar Status पर क्लिक करना है अगर आप ये काम Laptop या Desktop computer से कर रहे हैं तो कुछ ऐसा ऑप्शन आएगा नीचे image मैं देखें
दोनो मैं सेम है पर देखने में अलग है अब समझो आप ने Link aadhar status पर क्लिक कर दिया तो अब आपको ये ऑप्शन आएगा
इस मैं आप को अपना या जिसका आप चैक करना चाहते है उस का पैनकार्ड No. और आधार कार्ड No. भरना होगा जैसे ऊपर बताया है 1st. Pancard No 2nd. Aadhar card Number और फिर आप को नीचे वाले बटन पर क्लिक करना है जिस पर लिखा होगा View Link Aadhaar Status नीचे इमेज देखे
बस हो गया काम अगर आप का पैनकार्ड आधार से link है तो कुछ ऐसा लिखा आएगा
Example: Your PAN POXXXXXX5L is already linked to given Aadhaar 99XXXXXXXX67
अगर ऐसा लिखा आता है तो आप अपनी टेंशन छोड़ दो आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है बस इस post को शेयर कर देना अपने दोस्तों को
अगर कुछ ऐसा लिखा आता है PAN not linked with Aadhaar. Please click on Link aadhaar link to link your Aadhaar with PAN
तो आप का पैनकार्ड आधार link नही है आप को लिंक करवाना होगा आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी करा सकते है आप भी अपने mobile से कर सकते है अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो जैसा इमेज में दिया गया है लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसके NEXT पेज पर पहुंच जाएंगे यहां से आप इसे ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं कैसे करना है ये अगली पोस्ट में बताऊंगा अगर आप कॉमेंट करेंगे तो.यह तो हुई ऑनलाइन की बात
How can I check my Aadhaar card linked with PAN SMS?
अगर आपके पास कोई सादा मोबाइल है जिसमें इंटरनेट नहीं है तो आप इसे SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन में UIDPN लिखना है यानी टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और उसके बाद पैन नंबर दर्ज करना है। उदाहरण के लिए UIDPAN<12-digit Aadhaar No.><10-digit PAN No.> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना है।ये जानकारी कैसी लगी कॉमेंट जरूर करें जादा जानकारी के लिए नीचे वीडियो देखें धन्यवाद 🙏
Write comment