Skip to main content

How to add your shop Google maps | maps mai apni dukan kaise dale

apni dukan ko dale google maps Main | Build your business


अपनी shop (दुकान)को गूगल मैप में कैसे ऐड करते हैं  वह भी बिल्कुल  free मैं आइए जानते हैं इस आर्टिकल में ।
add shop in google map

दोस्तों अगर आपकी कोई दुकान  है जैसे कि किरानी परचूनी, स्टोर  गैराज, panshop, बिल्डिंग मटेरियल, मेडिकल, हार्डवेयर, पंचर , क्लीनिक, ब्यूटी पार्लर, सलून, मोबाइल शॉप, कंप्यूटर शॉप, XEROX या कोई भी अन्य दुकान है तो आप गूगल मैप में कैसे उसे ऐड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में
अब कई दोस्तों के मन में सवाल होगा कि हम अपनी दुकान यानि "Shop" को गूगल मैप में क्यों ऐड करें उस से क्या होगा क्या फायदा है तो चलिए जान लेते हैं कि 

गूगल मैप में दुकान ऐड करने के फायदे क्या हैं

मान लो कि आपकी कोई मोबाइल सर्विस की दुकान है और अगर किसी का मोबाइल खराब हो जाता है तो वह अपने घर में किसी और के मोबाइल से गूगल मैप में सर्च करेगा कि उसके घर के नजदीक उस एरिया  में अगर कोई दुकान है तो उस दुकान पर वह आसानी से पहुंच जाए तो अगर उसके घर के पास उस एरिया में कोई नजदीक में दुकान है तो  गूगल मैप उसे दिखा देगा और वह ना कि किसी दूर की दुकान में जाएगा बल्कि अपने घर के पास जो उस एरिया में सबसे नजदीक मैं दुकान है तो वह वहां पर जाएगा ताकि उसका पेट्रोल और टाइम दोनों बच सके जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल मैप पर आप जो कुछ भी सर्च करते हैं तो वह जो सबसे नजदीकी एरिया में जो है उनके कई सारे रिजल्ट आपको दिखाता है उसी प्रकार यूजर उस लोकेशन पर पहुंच जाता है बड़ी आसानी से जो उसके लिए नजदीक होता है
तो अगर आप की दुकान google maps में नहीं है तो जो भी लोग गूगल मैप में सर्च करेंगे तो आप की दुकान नहीं दिखाई आएगी और वह किसी और की दुकान पर चले जाएंगे जो google maps में ऐड है तो हो गया ना आपका नुकसान,
तो इसलिए सभी दुकान वाले गूगल मैप में अपनी दुकान ऐड करके सकते हैं ताकि कस्टमर उन की दुकान तक पहुंच सके अगर आपकी दुकान "गूगल मैप्स" में ऐड है तो आपके एरिया में जो भी आपकी दुकान को सर्च करेगा तो आप की दुकान भी उन सभी लोगों को दिखाई देगी और वह सारे लोग आपकी दुकान तक बड़ी आसानी से पहुंच जाएंगे इससे आपका बिजनेस बढ़ेगा और आपको प्रॉफिट भी मिलेगी.  
तो अब आप समझ ही गए होंगे कि GOOGLE MAPS से कितने फायदे हैं क्यों हमें अपनी दुकान google maps में add करनी चाहिए फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं | तो चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर हम अपनी किसी भी दुकान को google maps में कैसे ऐड कर सकते हैं बिना कोई एक पैसा खर्च किए ।

गूगल मैप्स मैं अपनी दुकान कैसे डालें |How do  l add my store to Google Maps


सबसे पहले आपको अपनी दुकान के दो तीन अच्छे से फोटो खींचने हैं जो कि एक होगा आपके दुकान के अंदर का जहाँ आप सामान रखते है और एक होगा आपकी दुकान से बाहर का ताकि लोगों को आपकी दुकान की पहचान हो जाए अब आपको अपना मोबाइल लेना है और गूगल मैप खोलना है और इस वक्त आप जिस भी दुकान का लोकेशन ऐड कर रहे हो google maps में उसी दुकान पर आप होने चाहिए यहां पर आप अपनी दुकान के अलावा किसी और दुकान को भी ऐड कर सकते हैं यानी किसी दूसरे की दुकान भी ऐड कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गूगल लोकल गाइड की टीम में ऐड कर लिया जाएगा और आपको एक बेच दिया जाएगा इस बारे में हम विस्तार से अगले आर्टिकल में बात करेंगे  अगले आर्टिकल में हम जानेंगे के 

google maps लोकल गाइड क्या होता है

और आप कैसे इस टीम में ज्वाइन हो सकते हैं फ्री में और आपको इससे क्या फायदे मिलने वाले हैं तो चलिए आज हम यही जानेंगे कि हम अपनी दुकान को कैसे google maps  में ऐड करेंगे हमारा अगला आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले ताकि email के द्वारा आपको नोटिफिकेशन मिल जाए।
तो चलिए कंटिन्यू करते हैं सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google ओपन करना है और अगर आप इसमें लॉगइन नहीं है तो अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाइए  और जिसकी दुकान को ऐड करना है  उस दुकान पर आप होने चाहिए ताकि आपको आसानी हो  लोकेशन  डालने में  आप दुकान के बाहर भी खड़े हो सकते हैं तो चलिए अब आपने अपना google maps अपने मोबाइल में खोल लिया होगा और दोस्तों एक बार याद दिला दूं अगर आपने google maps  को अभी तक अपडेट नहीं किया है तो आप पहले उसे Google Play Store  से अपडेट कर ले यह कुछ अब इस तरीके का दिखताा है 
How do  l add my store to Google Maps


तो सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को अपडेट कर लीजिए अगर आपने अभी तक इसे अपडेट नहीं किया है तो अगर आपके मोबाइल में न्यू  वर्जन  अपडेट नहीं हो रहा है तो नो प्रॉब्लम आप के पास जो ओल्ड वर्जन गूगल मैप्स है आप उससे भी कर सकते हो तो उसके लिए आपको हमारे यूट्यूब चैनल का वीडियो देखना होगा आप आसानी से कर पाओगे  हमारा VIDEO देखिए अगर आपके मोबाइल में  अपडेट हो गया है तो अपडेट करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे ओपन करने के बाद में आपको जो एक डॉट 🧿 दिखाई दे रहा है उसके ऊपर टेब यानी क्लिक करेंगे तो आपकी जो एग्जैक्ट लोकेशन है वह आपको दिखा देगा कि आप किस जगह पर हैं आप यह देख सकते हैं
google maps में आप अभी उसी दुकान पर हैं या दुकान के पास हैं जिस दुकान की लोकेशन आपको इसमें ऐड करनी है यानी जो दुकान आपको google maps  में डालनी है  अब आपको नीचे एक बटन दिखााई देगा
map main apni location kaise daale


 जिस पर लिखा होगा contribute इस बटन को क्लिक कीजिए अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर ऊपर की साइड  पर लिखा होगा contribute  अच्छे से समझने के लिए  सभी फोटो देखिए
google maps me apna address kaise dale

Apni dukan ka address google maps main kaise dale

अब आपको अपनी डिटेल डालनी है जैसे कि आपकी दुकान का नाम आपकी दुकान किस कैटेगरी में आती है और अपनी दुकान का सही "address" यानी पता और नीचे आपको एक फोटो जैसा दिख रहा है उसके ऊपर क्लिक करके आपको अपनी लोकेशन एक बार फिर से सेट कर लेनी है जैसे की फोटो में दिखाई गई है  चलिए सबसे पहले सीख लेते हैं अपनी दुकान का नाम कैसे डालेंगे

Google maps main apni dukan ka naam kaise daale 

 ऊपर जो आपको फॉर्म दिख रहा है उसमें सबसे पहले नाम डालना है नाम की जगह पर आपको अपनी दुकान का नाम डालना है जो आपकी दुकान का नाम है या फिर आप अपनी दुकान के हिसाब से कोई भी अपनी दुकान को नाम दे सकते हैं या फिर अपने नाम से भी अपनी दुकान का नाम रख सकते  है उदाहरण exp. Laxmi  Beauty Parlour या Ramesh Kirana and General Store तो दोस्तों यह आपके लिए एक उदाहरण है इस तरीके से आप अपने दुकान का नाम अपने मनपसंद से  रख सकते हैं अब बात करते हैंं कैटेगरी की कि हम अपनी दुकान की कैटेगरी कैसे सेलेक्ट करेंगे अब अब आपको नीचेे वाले दूसरेेे ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपको एक लिस्ट दिखाई देगी यहां पर आप अपनी दुकान पर सबसे अपनी कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हैं अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे कमेंट कीजिए चलिए यह भी आप ने कर लिया अब सीख लेते हैं 

अपनी दुकान का Google maps  में  address  कैसे डालें

  अब आपको यहां पर अपने हिसाब से जो आपका एड्रेस है उस एरिया का पता वह आपको यहां पर डालना है जैसे ही आप एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और कुछ टाइप करेंगे तो आपको आपके आसपास के जो एड्रेस हैं उसकी लिस्ट आएगी अगर उनमें से कोई आपका एड्रेस है तो आप उसके ऊपर क्लिक कर सकते हैं नहीं तो आप अपने हिसाब से अपना सही एड्रेस टाइप  कर दीजिए मान लो कि अब आपने अपना एड्रेस भी यहां पर सही से डाल दिया है  चलिए अब जान लेते हैं कि 

गूगल मैप में अपनी दुकान की लोकेशन कैसे सेट करें?

अब आपको इस फॉर्म में जो नीचे एक फोटो जैसी दिखाई दे रही है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है उसके बाद में आप जहां हो  गूगल मैप आपको दिखा देगा अगर आपको लगता है कि जहां पर आप की दुकान है वहां पर यह लोकेशन सही से नहीं दिखा रहा है तो आप जो काला कलर का बिंदु जैसा 
बटन है उसके ऊपर आप क्लिक कीजिए अब आपको नीले कलर में You are here  लिखा हुआ दिखाई देगा तो आप समझ जाइए कि आप उस नीले कलर वाले बिंदु पर हो अब आपको एक लाल कलर का लोकेशन साइन दिख रहा होगा अगर वह नीले कलर के ऊपर है तो आपकी लोकेशन सही है अगर वह कहीं दूसरी जगह है तो आप उस लाल कलर के लोकेशन साइन को नीले कलर के ऊपर कर दीजिए और आपका लोकेशन सेट हो जाएगा| 
How to correct the location of your shop in Google Maps
 अब आप को सबसे ऊपर राइट साइड में एक OK का बटन दिखाई देगा उसे आप ओकेे कर दीजिए | दोस्तों अगर आप अपना टाइम बचाना चाहते हैं तो आप यह जानकारी हमारा वीडियो देख कर ले सकते हैं आपको नीचे वीडियो का लिंक मिल जाएगा उसके ऊपर आप क्लिक करके हमारा वह वीडियो देख करके आसानी से समझ सकते हैं और अपनी  दुकान को गूगल मैप में डाल सकते हैं चलिए कंटिन्यू करते हैं लोकेशन सेट करने के बाद  अब आपको नीचे वाले ऑप्शन में आना है जिस पर लिखा होगा Add, phone, hours, Website, opening date,  and photos उसके साइड में आपको एक 🔽  का मार्क दिखाई देगा ऊपर वाला फोटो फिर से देख लीजिए फोटो में जैसा बताया गया है वहां पर आपको क्लिक करना है click  करने के बाद फिर से आपको एक छोटा सा फॉर्म  दिखाई देगा उसे आपको भरना है कुछ इस तरह से
How to add your shop Google maps

सबसे पहले वाले ऑप्शन में आपको अपना hours यानी time घंटे डालने हैं कि आप की दुकान कितने बजे से और कितने बजे तक खुलती है  जैसे 9:00 am to 10:00pm सुबह 9:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक आप अपने हिसाब से उसमें टाइम डाल सकते हैं उसके बाद नीचे वाली ऑप्शन में आपको अपना contact No. डालना है उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए  अब आपको नीचे तीसरे वाले ऑप्शन में आपकी वेबसाइट पूछी जाएगी अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप उसका लिंक यहां पर डाल सकते हैं या फिर अगर आपके पास कोई फेसबुक पेज या फिर कोई सोशल मीडिया का लिंक है तो आप अपनी आईडी का लिंक यहां पर डाल सकते हैं अगर कुछ भी नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं नो प्रॉब्लम
अब आप को चौथे वाले ऑप्शन में अपनी दुकान की 
ओपनिंग टाइम डालनी है जैसे के हफ्ते में कितने दिन आपकी दुकान खुलती है कभी-कभी ऐसा होता है कि हम रविवार यानी Sunday के दिन अपनी दुकान बंद रहते हैं  या फिर बुधवार के दिन दुकान बंद रखते हैं तो आप अपने हिसाब से यहां पर अपना दिन है उसे छुट्टी के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं बाकी टाइम आप इसे ओपनिंग रख सकते हैं तो इस तरीके से आप अपने दिन के हिसाब से सेट कर सकते हैं कि आपकी दुकान हफ्ते में कितने दिन खुलती है और कितने दिन बंद रहती है 
अब आपको लास्ट ऑप्शन मिलता है वह है फोटो का जैसे मैंने पहले बताया कि आपको 2-3 जो भी आपकी दुकान की फोटो आपने खींची हैं उन्हें यहां पर अपलोड करना है जैसे ही फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप अच्छे से अपने फोटो को पहले एडिट कर लीजिए उसके बाद में आप यहां से उसे अपलोड कर दीजिए ताकि लोगों को पता चले कि आप की दुकान कैसी दिखती है फोटो अपलोड करने के बाद 
How to add your shop Google maps


आपको सबसे ऊपर एक Right  साइड में तीर जैसा नीले कलर का बटन दिखाई देगा उसे आपको क्लिक करना है ऊपर इमेज देखें👆 क्लिक करते ही यह सभी सेव हो जाएगा और आपको एक मैसेज दिखा दिया जाएगा कि आपका डाटा प्रोसेस में है 2 दिन के अंदर आपका दुकान वेरीफाई हो जाएगा आपको ईमेल से 2 दिन के अंदर सूचित किया जाएगा चाहो तो आप 1 दिन बाद गgoogle maps में अपनी दुकान देख सकते हो चेक कर सकते हो इसमें कुछ प्रॉब्लम आए तो मुझे कमेंट कीजिए मैं आपकी पूरी Halp अगर आपको मुझसे बात करनी है तो हमारे फेसबुक पेज पर जाकर के मैसेज कीजिए मैं आपको अपना मोबाइल नंबर दूंगा और आप से बात करूंगा फेसबुक पेज का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा |
दोस्तों आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी पसंद आयी हो तो लाइक कीजिए और अपने सभी दोस्तों को शेयर कीजिए अगर आपके परिवार रिश्तेदार में या फिर आपके दोस्तों की अगर कोई दुकान है तो आप उन्हें भी यह शेयर कीजिए ताकि वह इस जानकारी का फायदा उठा सकें और हमारे वेबसाइट को फॉलो कीजिए ताकि ऐसे ही जानकारी आप पढ़ सकें आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और दोस्तों आप ऐसे ही टॉपिक पर वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारा यूट्यूब channel KUCHH NAYA SIKHEN को Subscribe कर सकते हो/ आपका कोई सवाल या सुझाव है  तो कमेंट करने में संकोच ना करें धन्यवाद आपका दिन शुभ हो🙏🙏


Comments

Post a Comment

Write comment

Designed by Open Themes & Nahuatl.mx.