आइए सीखते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं? Youtube se paise kaise kamaye,, How to make money from youtube
नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त Jasvendra parmar आपका स्वागत करता हूं दोस्तों आज हम सीखेंगे के यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं दोस्तों आपने कई बार सुना होगा और वीडियो में भी देखा होगा के काफी सारे लोग महीने मै लाखों रुपए कमाने की बात करते है आपने सही सुना है यूट्यूब से लोग काफी सारे पैसे कमाते हैं बस थोड़ी सी मेहनत से सब से पहले यह जान लेते हैं कि
यूट्यूब हमैं पैसा क्यों देता है?
लगभग आप सभी ने यूट्यूब के वीडियो तो जरूर देखे ही होंगे अपने मोबाइल या पीसी में तो जब आप वीडियो देखते हैं मान लो कि आपने कुछ सर्च किया है यूट्यूब पर और आपके सामने उसका रिजल्ट आया और आपने जो वीडियो चाहिए वह मिल गया और जब आपने उसके ऊपर क्लिक किया तो वीडियो स्टार्ट होने से पहले वहां पर एक एडवर्टाइज देखने को मिलती है तब वह वीडियो स्टार्ट होता है कई बार आपने यह भी देखा होगा कि वीडियो चलते चलते ही फिर से एक ads. आजाते है तो अब मान लो के जो ऐड आता है उस वीडियो में उस ऐड का उस Youtuber को पैसे मिलते हैं यूट्यूब पर और भी कई सारे तरीके हैं पैसे कमाने की चलिए डिटेल में सीख लेते हैं
यूट्यूब से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?
दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे
- advertisment
- Product review
- sponsorship
- product unboxing
- membership
क्या आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं?
अगर दोस्तों आप भी Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना खुद का ब्रांड चैनल बनाना होगा काफी आसान है अगर आप नीचे कमेंट करेंगे तो मैं आपको उसकी वीडियो दे दूंगा तो आप वह वीडियो देख करके अपना चैनल बना सकते हैं या फिर हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें वहां पर आपको काफी सारे वीडियो मिल जाएंगे जब आप अपना चैनल बना लेंगे तो फिर आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे तो जब आपके दस बीस वीडियो अपलोड करें अब आपके मन में एक सवाल होगा के
यूट्यूब चैनल पर कैसे वीडियो अपलोड करें
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आपके अंदर जो भी टैलेंट है जो भी आप अच्छी तरीके से कर लेते हैं उन सब का वीडियो आप यूट्यूब पर डाल सकते हैं ध्यान दें कि आप किसी और का वीडियो या फिर किसी और का बनाया हुआ वीडियो यूट्यूब चैनल पर नहीं डाले अपना वीडियो क्रिएट करना है अपना ही बनाना है और खुद ही एडिट करना है और आप उस वीडियो में किसी और का फोटो यानी कि कॉपीराइट फोटो भी नहीं डाल सकते आप का खुद का कांटेक्ट होना चाहिए और अच्छी क्वालिटी होनी चाहिए ताकि लोग देखें उसे पसंद करें और शेयर भी करें इससे क्या हुगा कि आप की वीडियो जल्दी वायरल होंगे और आप जल्दी से जल्दी पैसा कमा पाओगे
मान लो कि आपने 10 या 20 वीडियो अपलोड किए अपलोड करने के बाद आपको वेट करना होगा आपको यहां पर 4000 watch time और 1000 स्क्राइबर पूरे करने होंगे मान लो कि आपने 20 वीडियो अपलोड किए और उन 20 वीडियो को लोगों ने देखा है टोटल सभी वीडियो का मिलाकर watch time 4000 घनटे हो जाता है और आपके channel पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो फिर अब आपको एक ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा
adsense account kya hota hai?
दोस्तों एडसन गूगल का ही एक वेबसाइट है जो कि एडवर्टाइजमेंट वेबसाइट है ऐडसेंस के मदद से आप अपने वीडियो पर एट लगा पाएंगे और आपको जो भी पैसा मिलेगा ऐडसेंस वेबसाइट से ही मिलेगा जैसे कि मान लो आपने वीडियो अपलोड किए यूट्यूब पर तो यूट्यूब भी गूगल का ही एक वेबसाइट है और ऐडसेंस भी गूगल का ही एक वेबसाइट है तो वीडियो शो होते हैं यूट्यूब पर लेकिन ऐड आते हैं एडसन से ऐडसेंस अकाउंट एडवर्टाइज वेबसाइट है जो कि काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनी होती है तो वह advertise देती है ऐडसेंस को और ऐडसेंस एडवर्टाइज दिखाता है आपकी यूट्यूब चैनल के वीडियो के ऊपर how to create blog ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाएंआपके वेबसाइट के ऊपर आपके ब्लॉक के ऊपर आपके जो मोबाइल में है उन एप्लीकेशन के ऊपर आपने अक्सर देखा होगा आप कोई एप्लीकेशन खोलते हैं और उसमें ऐड आता है तो आप यह जान लीजिए कि उन ऐड का पैसा मिलता है जिसने वह ऐप बनाया है तो दोस्तों इस तरीके से आप advertise के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए
अब बात करते हैं product review की
प्रोडक्ट रिव्यू क्या होता है
दोस्तों आपने देखा होगा यूट्यूब के वीडियो में के कई सारे लोग कुछ प्रोडक्ट को दिखाते हैं और उसके बारे में बताते हैं मानो के आपने कोई वीडियो देखा उसमें वह दिखा रहा है कि सैमसंग का मोबाइल कौन सा मोबाइल है कौन सा मॉडल है कितना रेम है और उसके बारे में कुछ डिटेल में बता रहा है तो उसी को प्रोडक्ट रिव्यू कहते हैं और सैमसंग मोबाइल को जब वह दिखा रहा है तो मान लो कि उस सैमसंग कंपनी ने उसको वह रिव्यू करने के लिए पैसे दिए हैं ऐसी कई सारी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट यूट्यूब वीडियो पर रिव्यू करवाती हैं साथ में प्रोडक्ट फ्री देते हैं और उन्हें कुछ पैसे भी देते हैं उनको review करने से क्या होता है कि उनके प्रोडक्ट की सेल बढ़ती है और उन्हें अच्छी reting मिलती है तो इस तरीके से आप यह दूसरा जरिया भी है पैसा कमाने का
अब बात करते हैं स्पॉन्सरशिप की
स्पॉन्सरशिप क्या होता है?
दोस्तों दोस्तों स्पॉन्सरशिप भी कुछ इस तरीके का ही होता है मानलो के आपका चैनल grow हो गया है यानी आपके बहुत सारे सब्सक्राइबर हो गए जैसे 10000 20000 या 100000 तो कुछ बड़ी-बड़ी जो कंपनी होती हैं या फिर कुछ वेबसाइट होती हैं कुछ मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं वह कंपनी उन Youtuber से कांटेक्ट करती हैं ताकि वह अपनी वेबसाइट का स्पॉन्सरशिप के जरिए उनका प्रमोशन करवा सकें मानलो के कोई मोबाइल का एप्लीकेशन लॉन्च हुआ और उस कंपनी ने आप के वीडियो पर एक वीडियो देखा जो उसे पसंद आया और उसे ऐसा लगा कि यह मेरे एप्लीकेशन को प्रमोट कर सकता है तो वह आपको ईमेल के द्वारा कांटेक्ट करेंगे और आपको उन सब के लिए ऑफर करेंगे तो आप उस एप्लीकेशन का जब रिव्यू करेंगे तो आप को पैसे मिलेंगे मान लो कि कोई वेबसाइट का आपके पास औफर आया है तो आप जब उसके बारे में अपनी वीडियो में बताएंगे तो वह कंपनी यानी वह वेबसाइट आपको उसके लिए पैसे देगी अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है और उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको कितना पैसा दे यह फिक्स नहीं होता इसके ज्यादा भी हो सकते हैं कम भी हो सकते हैं तो यह तीसरा जरिया था पैसा कमाने का
अब बात करते हैं प्रोडक्ट अनबॉक्सिंग की
Product unboxing Kya Hota Hai
प्रोटेक्ट unboxing दोस्तों कोई भी चीज हो सकती है जैसे कोई नई चीज है और आप उसे अन बॉक्सिंग यानी बॉक्स में से बाहर निकालेंगे और लोगों को दिखाएंगे कि इसमें क्या है उसे अन बॉक्सिंग कहते हैं तो अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो पर कुछ भी अनबॉक्सिंग करते हैं जो कि हो सकता है कोई मोबाइल या फिर कोई मशीन या फिर कोई गैजेट या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जब आप लोगों को खोल कर दिखाएंगे ओपन करके दिखाएंगे और उसके बारे में कुछ बताएंगे तो उसे अनबॉक्सिंग कहते हैं मनलो के आपको किसी सैमसंग कंपनी ने कोई मोबाइल अनबॉक्सिंग करने के लिए दिया तो वहां पर वह मोबाइल तो साथ में देगा ही साथ में कुछ पैसे भी आपको देगा और उसके बदले में आपको उस मोबाइल को बॉक्स में से निकालकर लोगों को दिखाना होगा और उसके बारे में समझाना होगा तो इस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं यह था यूट्यूब पर वीडियो दिखा कर पैसा कमाने का चौथा जरिया अब बात कर लेते हैं मेंबरशिप की
YouTube membership kya hai?
दोस्तों जैसे कि आपका यूट्यूब चैनल grow होता जाएगा यानी फेमस होता जाएगा वैसे ही आपको एक यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बटन की जगह पर और एक बटन मिलेगा जो जॉइन बटन होगा जी हां दोस्तों join बटन होता है दोस्तों मान लो के आपके वीडियो किसी को बहुत अच्छे लगते हैं और वह आपको ज्वाइन करना चाहता है और आप के वीडियो सिर्फ उसी को दिखाना चाहते हैं आपने जो कोई नया वीडियो बनाया है जो भी जिन लोगों ने आपको जॉन कर रखा है आप सिर्फ उन लोगों को ही वीडियो दिखाना चाहते हैं सबसे पहले तो आप उस join बटन का यूज कर सकते हैं जॉन बटन वह होता है जो कि मान लो कि आपका एक यूट्यूब चैनल है और मैं आपकी वीडियो देख रहा हूं आपके वीडियो मुझे पसंद आए और मैंने सोचा कि इस को सब्सक्राइब कर लू सब्सक्राइब करने का मतलब यह नहीं है कि मैं आपके हर वीडियो देख सकूं अगर आप चाहते हैं कि मैं अपने खास वीडियो उन लोगों को ही दिखाओ
जिनहोने मुझे ज्वाइन किया है तो मैं चाहता हूं आपके में सारे वीडियो देखूं तो मैं उस बटन पर क्लिक करूंगा बटन पर क्लिक करने के बाद मुझसे कुछ पैसे पूछे जाएंगे जो कि ₹159/- देने होंगे हर महीने तो मैं आपके सारे वीडियो देख पाऊंगा, अगर आपके join बटन को 100 लोगों ने भी join कर रखा है तो आप को हर महिने 1500,+ से भी जादा कमा सकते है तो आपको इस तरीके से भी पैसे मिल सकते हैं यह पांचवा चरिया यूट्यूब से पैसा कमाने का तो यह थे दोस्तों कुछ 5 तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए और एक बात बता दूं दोस्तो यूट्यूब पर पैसा कमाना कोई गैरकानूनी काम नहीं है यह कानून के दायरे में आता है और एक नंबर का पैसा है इसमें किसी तरह का कोई भी प्रॉब्लम नहीं आता सिर्फ आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आप पब्लिक सिटी के साथ साथ लाखों रुपए भी कमा सकते हैं दोस्तों यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले आपको कोई भी किसी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा यानि आपको यहां पर कुछ भी खर्चा नहीं करना होता है आप अपने मोबाइल से वीडियो क्रिएट करके एडिट करके आप अपने मोबाइल में ही सब काम कर सकते हैं
आपको मैं सारी जानकारी देता रहूंगा आपको नया चैनल कैसे बनाना होगा कैसे सेटिंग करनी होगी कैसे वीडियो बनाने होंगे वगैरा-वगैरा आपका jasvendra parmar धन्यवाद
जिनहोने मुझे ज्वाइन किया है तो मैं चाहता हूं आपके में सारे वीडियो देखूं तो मैं उस बटन पर क्लिक करूंगा बटन पर क्लिक करने के बाद मुझसे कुछ पैसे पूछे जाएंगे जो कि ₹159/- देने होंगे हर महीने तो मैं आपके सारे वीडियो देख पाऊंगा, अगर आपके join बटन को 100 लोगों ने भी join कर रखा है तो आप को हर महिने 1500,+ से भी जादा कमा सकते है तो आपको इस तरीके से भी पैसे मिल सकते हैं यह पांचवा चरिया यूट्यूब से पैसा कमाने का तो यह थे दोस्तों कुछ 5 तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए और एक बात बता दूं दोस्तो यूट्यूब पर पैसा कमाना कोई गैरकानूनी काम नहीं है यह कानून के दायरे में आता है और एक नंबर का पैसा है इसमें किसी तरह का कोई भी प्रॉब्लम नहीं आता सिर्फ आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आप पब्लिक सिटी के साथ साथ लाखों रुपए भी कमा सकते हैं दोस्तों यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले आपको कोई भी किसी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा यानि आपको यहां पर कुछ भी खर्चा नहीं करना होता है आप अपने मोबाइल से वीडियो क्रिएट करके एडिट करके आप अपने मोबाइल में ही सब काम कर सकते हैं
Mobile se video editing karna sikhen
जैसे मैं करता हूं ज्यादा जानकारी के लिए मुझसे संपर्क करें अगर आप नये है तो और हमारे नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएआपको मैं सारी जानकारी देता रहूंगा आपको नया चैनल कैसे बनाना होगा कैसे सेटिंग करनी होगी कैसे वीडियो बनाने होंगे वगैरा-वगैरा आपका jasvendra parmar धन्यवाद
Write comment