google adsense verification reapply pin


how to reapply for adsense pin | adsense pin के लिए दोबारा apply कैसे करे 
how to reapply for adsense pin

अगर आपका ऐडसेंस   address verification pin नहीं मिला है तो आप इसे दोबारा कैसे मंगवा सकते हैं जानने के लिए बने रहिए मेरे साथ नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है जसवेन्दर परमार और आज हम Google AdSense address verification pin ke bare mein Puri detail mein sikhenge
दोस्तों अगर आप एडसेंस से पैसे कमाते हैं और अभी अभी आप ने शुरु किया है तो आप जानते ही होंगे कि गूगल ऐडसेंस में जब आपके $10 से ज्यादा हो जाते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल ऐडसेंस identity वेरिफिकेशन करवाना होता है  इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको आपके एड्रेस पर एक पिन भेजा जाता है जो कि गूगल ऐडसेंस आपके एड्रेस को वेरीफाई करता है यह ऑटोमेटिक जनरेट होकर आपके एड्रेस पर पोस्ट हो जाता है और जब आपके पास वह लेटर मिलता है तो उसमें आपको 6 डिजिट पिन मिलता है उसे आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट के एक पॉप अप में डालना होता है ताकि आपका एड्रेस वेरीफाई हो जाए और तभी आपको पेमेंट मिलेगा अन्यथा आपको पेमेंट नहीं मिलेगा यह  तीन काम बहुत जरूरी होते हैं 
1.पहला गूगल ऐडसेंस आइडेंटी वेरिफिकेशन 2.दूसरा गूगल ऐडसेंस ऐड्रेस वेरीफिकेशन
 3. तीसरा आपका बैंक अकाउंट  information
अगर दोस्तों आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 से ज्यादा हो गए हैं तो शायद आपने अपना आइडेंटी वेरिफिकेशन करवा लिया होगा अगर नहीं करवाया है तो यह एटिकल पढ़े

 identity verification hone ke bad adsens ki taraf se aapko aapke adress per एक 6 digit pin bheja jata hai jisse aapko Apne Google AdSense Mein dalkar apna address verify karna Hota Hai
अगर दोस्तों आपके एड्रेस पर वो पिन नहीं आता है तो उसकी कई वजह हो सकती हैं या तो आपका एड्रेस जो आपने ऐडसेंस में वह सही नहीं है या फिर आपका जो एड्रेस है वह ऐसी जगह पर है जहां पर postman नहीं पहुंच सकता है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपने एड्रेस चेंज कर दिया हो मतलब आप पहले कहीं किराए पर रहते थे और अब कहीं और किराए पर या आपने कोई और घर ले लिया है तो आप वहां पर शिफ्ट हो गए हो इसके कई रीजन होते हैं तो अगर आपको वो पिन नहीं मिलता है तो आप उसे दोबारा कैसे मंगा सकते हैं

सबसे पहले आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट में अपने एड्रेस को चेक करना है क्या वह बिल्कुल सही है अगर आपको  लगता है कि थोड़ा सा यह गलत है तो आप अपने घर में किसी से सही एड्रेस पूछ कर  फिर adsense में अपना एड्रेस सही सही से डालें अब आपको कुछ इस तरीके का एक नोटिफिकेशन दिखाई देता होगा
adsense verification pin

यह नोटिफिकेशन जब तक नहीं हटे गा जब तक आप ऐडसेंस में अपना 6 डिजिट पिन नहीं डाल देते पिन डालने के बाद यह आटोमेटिक हट जाएगा इसमें लिखा रहता है कि आप के भुगतान रोक किए गए हैं  आप इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए अब आप नीचे जाएंगे तो आपको इस तरीके का ऑप्शन मिलेगा  यहां पर आपको पिन भेजी गई डेट बताई जाएगी और यहां पर नीचे सत्यापित करें पर आपको क्लिक कर देना है
adsense pin reapply
उसके बाद दोस्तों आपको यहां पर दो-ऑप्शन मिलेंगे जो कि एक होगा पेन डालने का ऑप्शन जहां लिखा होगा आपका पिन और दूसरा होगा पिन दोबारा भेजें,
 कुछ इस तरह से
adsense pin reapply

 अगर आपको पिन मिल गया है तो आप अपना पिन वाले ऑप्शन में अपना पेन डालकर सबमिट कर सकते हैं अगर आपको नहीं मिला है तो आपको नीचे दिए गए ऑप्शन में क्लिक करना होगा जहां पर लिखा है पिन फिर से भेजें

adsense pin reapply
और फिर से आपको एक पॉपअप खुलेगा जहां पर लिखा हुआ कि हम आपको उसी दिन का डुप्लीकेट पिन भेज देंगे जो हमने पहले भेजा था आपको फिर से उसी बटन के ऊपर क्लिक कर देना है पिन फिर से भेजें पर 
kuchh naya sikhe
आपको क्लिक करते ही फिर एक पॉपअप खुलेगा जहां पर आप को बताया जाएगा कि हम दो-चार दिन में आपके पिन को भेज रहे हैं और आपको दो चार हफ्ते में यानी 30 दिन में आपको आपका पिन मिल जाना चाहिए तो बस हो गया बस इतना करना है और आपका ऐडसेंस एड्रेस वेरिफिकेशन पिन आपको भेज दिया जाएगा दोबारा से और अब आपको 1 महीने का लगभग वेट करना है वैसे एक हफ्ते में आ जाना चाहिए अगर आप कहीं एक विलेज से हो तो शायद आपको 15-20 या 1 महीना भी लग सकता है तो आपको वेट करना है अगर आप का पिन दूसरी बार भी नहीं मिलता है तो हम अगले आर्टिकल में इसके बारे में बताएंगे कोई सवाल है तो कमेंट जरूर कीजिएगा दोस्तों मैं आपको पूरी हेल्प करूंगा आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा ज्यादा जानकारी के लिए यह video  देखें
adsense identity verification kaise kare

 ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए अगर इसी तरीके की आप वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल kuchh naya sikhen को सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां भी मैं ऐसे ही टाइप की वीडियो डालता रहता हूं जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे धन्यवाद दोस्तों

kinemaster pro free download 


No comments:

Post a Comment

Write comment