How do I change my AdSense address? adsense pin not received
दोस्तों इस पोस्ट में हम सीखेंगे के हमारे adsense , का Pin, हमारे address तक क्यों नहीं आ पाता हम क्या ऐसी गलतियां कर देते हैं, और हम अपने adsense pin, को कैसे अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं adsens Mein Apna Addaress dalne ka Sahi Tarika kya hai?,
क्या दोस्तों आपने भी adsense ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई किया था और अगर किया था तो क्या आपके पास आपका एड्रेस वेरिफिकेशन pin लेटर आप तक नहीं पहुंचा है adsense pin आपके पास होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना एड्रेस वेरीफाई हुए आप adsense से कोई भी पेमेंट नहीं ले सकते आपकी सारी मेहनत बेकार है चलिए जान लेते हैं
how to adsense identity verificationमीरा ऐडसेंस पिन नहीं आया
Doston is ki 2 vajah ho sakti hain ya to Aapka Jo address Hai vah post office se bahut jyada dur hai Jahan post Mein Nahin pahunch sakta ya FIR aapka address use Nahin mil raha hai ho sakti hai aap ne jo Apne adsense account Mein address sahi nahi Dala Hai jo dala hai vah Sahi nahin hai, isi wajah se aap ke pass address verification pin ka jo Mail hai vah aapke ghar Tak Nahin pahunch Pata Kyunki aapka jo ghar ka pata hai vah AdSense account mein sahi Nahin hai, sab se jaada log yahi galti kar dete hai ki wo adsense mai address sahi nahi daal paate, video dekhen
यही वजह है कि आपका ऐडसेंस ऐड्रेस वेरीफिकेशन pin लेटर आपके घर तक नहीं पहुंच पाता तो चलिए ऐडसेंस में सही एड्रेस डालने का तरीका जान देते हैं आपको किस तरह से अपने ऐडसेंस अकाउंट में अपना एड्रेस कैसे डालना है अगर आप मेरे बताये इस तरीके से अपने ऐडसेंस अकाउंट में एड्रेस डालेंगे तो अगर आपका थोड़ा बहुत पता गलत भी हो जाए फिर भी आपके घर तक आपका ऐडसेंस पिन पहुंच जाएगा
AdSense account mein address dalne ka Sahi Tarika Jaane
सबसे पहले आप अपने adsense अकाउंट में लॉगिन हो जाइए और पेमेंट ऑप्शन में जाईए उसके बाद आपको MANAGE SETTINGSका एक ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन को ओपन कीजिए अब आपको यहां पर इस तरीके का दिखाई देगा नीचे फोटो देखें यहां पर लिखा हुआ होगा NAMA AND ADDRESS यानि (नाम और पता) एक पेंसिल आइकॉन होगा उसे आप को क्लिक करना है
अब यहां पर आपको अपना पुराना address दिखेगा जो आपने adsense account बनाते वक्त डाला था अब आप इस को अपने सही एड्रेस से मैच कीजिए क्या यह सही एड्रेस है सही एड्रेस जानने के लिए आप अपने आधार कार्ड वोटर आईडी या फिर आप अपने धर मैं किसी बड़े को पूछ सकते हो या फिर आप कोई पुराना लेटर देख सकते हो जो आपको पोस्ट ऑफिस से प्राप्त हुआ है उसके ऊपर भी आप अपना सही एड्रेस देख सकते हो और ऐडसेंस अकाउंट से मैच करो कि क्या वह same address है अगर गलत है तो आप यहां पर उसमें सुधार करो और सही एड्रेस डालो
यहां पर नीचे दिए गए फोटो में देखिए इस तरह से आपको एड्रेस अपना डालना है अगर आप अपने नाम से पिन मंगाना चाहते हैं तो आपको लाइन वन में अपना नाम डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि लाइन वन वाले ऑप्शन के ऊपर आपका नाम पहले से है तो आपका नाम ऑटोमेटिक आ जाएगा
मान लो के आपका नाम राजेश कुमार है और आप पीलीभीत के पास कमला नगर मेन रोड अंधेरी H.No.A/22 मैं रहते हो तो आपको यहां पर एड्रेस लाइन 1 में जो लिखा है इस तरीके से लिखना है और एड्रेस लाइन 2 मैं इस तरीके से लिखना है ऊपर फोटो देख लीजिए नीचे वाले ऑप्शन में अपनी city- District फिर नीचे अपना पोस्टल कोड यानी पिन कोड डालिए उसके बाद अपना स्टेट यानी राज्य सेलेक्ट कीजिए और नीचे अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए यह मोबाइल नंबर आपके लिफाफे के एड्रेस पर नहीं आएगा दोस्तों एड्रेस लाइन टू में आपको अपना मोबाइल नंबर जरूर डालना है मोबाइल नंबर आपके लिफाफे पर प्रिंट हो जाता है वो No.जो हमेशा चालू रहता हो यह इसलिए होता है कि बाई चांस पोस्टमैन आपके घर तक ना पहुंच पाए तो वह आपको कॉल करके आपको बता देगा कि आपका ऐडसेंस mail आ चुका है आप अपना एड्रेस बताइए या फिर आप पोस्ट ऑफिस से ले जाइए |अगर दोस्तों आपने जो ऐडसेंस अकाउंट में जो एड्रेस डाला था अब वह एड्रेस चेंज हो चुका है या आपने अपना घर बदल दिया है या फिर आप किसी दूसरे शहर दूसरे मकान में है जैसे कि रेंट पर या फिर आपने कोई कहीं और घर खरीद लिया है या आपका एड्रेस पूरी तरह से चेंज हो चुका है तो आप यहां पर अपना जहां पर आप रहते हैं वहां का एड्रेस डाल दीजिए अगर आप किसी किराए के मकान पर रहते हैं तो आप वहां का पता भी डाल सकते हैं अगर आप किसी गांव में रहते हैं और गांव में आपका पोस्ट मेंन नहीं आता है तो अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार कहीं शहर में रहता हो तो आप उसका भी एड्रेस यहां पर डाल सकते हैं तो उस दोस्त के घर आपक adsense pin आ जाएगा और वहां से आप इसे रिसीव कर सकते हैं
अब चलिए आगे बढ़ते हैं अब नीचे नीले कलर में जो सेव लिखा हुआ है अब इसे यहां पर नीचे सेव बटन पर क्लिक कर दीजिए तो यह सेव हो जाएगा
अब यहां आपको 1 महीने का इंतजार करना होगा adsense का पिन आपको 1 महीने के अंदर मिल जाएगा वैसे तो यह 10 दिन के अंदर ही मिल जाता है लेकिन कभी-कभी एक महीना भी लग सकता है दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट कीजिए, अगर आप इसी टॉपिक पर वीडियो देखना चाहते हैं जिसमें पूरा समझाया गया है ऐडसेंस के बारे में तो आप हमारे YouTube channel KUCHH NAYA SIKHEN को सब्सक्राइब कर सकते हैं लिंक आपको नीचे मिल जाएगा इसी टॉपिक पर और वीडियो देखने के लिए आप हमारी प्ले लिस्ट #adsensesikhenको देख सकते हैं ऐडसेंस प्लेलिस्ट LINK या फिर हमारी blog kuchh naya sikhen को विजिट कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी वीडियो देख सकते हैं आप पूरा समझ जाओगे अगर आपका adsense, blog, Youtube, से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें वीडियो के नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर हमें यहां पर भी नीचे कमेंट कर सकते हैं ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए इस website को सब्सक्राइब कीजिए फॉलो कीजिए अगर आप फेसबुक से कनेक्ट है तो आप हमारे फेसबुक पेज कुछ नया सीखने को भी फॉलो कर सकते हैं आप सभी जानकारी फेसबुक पर भी देख सकते हैं आपका दोस्त धन्यवाद
Write comment