करोना वायरस की कुछ जानकारियाँ covid-19
दोस्तों आइए जान लेते हैं कोरोना वायरस (Covid -19) के बारे में कुछ खास जानकारियां जैसे कोरोना वायरस क्या है यह कैसे फैलता है इससे कैसे बच सकते हैं इससे कितने लोग संक्रमित हुए हैं और कितने लोग इससे संक्रमित होकर मर चुके हैं और कितने सही हो गए हैं और भी बहुत कुछ जानकारी मिलेगी आपको यहां पर तो बने रहिए हमारे साथ
1." कोरोना वायरस क्या है ? Corona Virus kya hai?"
कोरोना वायरस जिसे (Covid-19) भी कहा जाता है,
जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह R.N.A. वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है , जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था.दरअसल, कोरोना वायरस, बहुत सारे वायरस का एक समूह है, जो मुख्यत: जानवरों में फैलता है और अब इंसानों में भी फैल रहा है । कुछ लोगों का कहना यह भी है कि यह चमगादड़ से बनाया गया वायरस है इसमें कितनी सच्चाई है यह अभी तक पता नहीं चल रहा है रिसर्च अभी जारी है.
बहुत ही कम मामलों में, यह बीमारी गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है. बुज़ुर्ग और ऐसे लोग जिन्हें दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं है (जैसे कि अस्थमा, डायबिटीज़ या दिल की बीमारी) है उनके लिए यह वायरस ज़्यादा खतरनाक साबित हो सकता है
लोगों को ये अनुभव हो सकते हैं: जैसे
जैसे छूने, छींकने , खाॅसने से एक दूसरे को फैलती है अगर सीधी सी और सरल भाषा में बताऊं तो आप इसे एक विषाणु भी कह सकते हैं जैसे यह किसी को लगता है तो सबसे पहले हाथों के स्पर्श से लगता है जैसे आप कहीं घर से बाहर जाते हो और कोई करोना वायरस संक्रमित इंसान आपके करीब आता है और वह आप को छूता है जैसे आपके हाथों को या आपसे हाथ मिलाता है या फिर आपके पास छिंकता है या फिर खांसता है तो मानो उसके अंदर जो कीटाणु है वह छिंक या खांसी के टाइम जो छोटे छोटे पानी के कण मुंह से निकलते हैं उस कण के साथ सांसो के द्वारा आपके अंदर चला जाता है आपके सांस के द्वारा या फिर आप ने उस आदमी से हाथ
मिलाया या फिर उसकी पकड़ी हुई चीज आपने पकड़ी या फिर समझो कि जिस चीज को किसी करोना पॉजिटिव इंसान ने छुआ हो उसी चीज को अगर आप छू लेते हो तो वह विषाणु आपके हाथ पर लग जाता है और फिर आप उसी हाथ को अपने चेहरे पर जैसे आंख,नाक,होंट (मुंह) या गुपतांग पर कहीं टच यानी स्पर्श करते हैं तो वह विषाणु आपके हाथ के द्वारा आपके शरीर के अंदर चला जाता है क्योंकि यह चार चीजें कच्ची मानी जाती हैं यहां से हर इंफेक्शन आपके शरीर में फैल जाता है इसी तरह कोरोना वायरस आपके शरीर में फैल जाता है यही वजह है कि आप को कहा जाता है कि मास्क पहने और अपने चेहरे को टच ना करें बार-बार हाथ धोते रहें
जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह R.N.A. वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है , जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था.दरअसल, कोरोना वायरस, बहुत सारे वायरस का एक समूह है, जो मुख्यत: जानवरों में फैलता है और अब इंसानों में भी फैल रहा है । कुछ लोगों का कहना यह भी है कि यह चमगादड़ से बनाया गया वायरस है इसमें कितनी सच्चाई है यह अभी तक पता नहीं चल रहा है रिसर्च अभी जारी है.
2. कोरोना वायरस के लक्षण ,
W.H.O.यानि World Health Organisations के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.लक्षण दिखने से पहले, व्यक्ति एक से चौदह दिनों तक वायरस की वजह से बीमार रह सकता है. बुखार, थकान, और सूखी खांसी कोरोना वायरस की बीमारी (COVID-19) के सबसे आम लक्षण हैं. ज़्यादातर लोग (करीब 80%), बिना किसी खास इलाज के ही ठीक हो जाते हैं.बहुत ही कम मामलों में, यह बीमारी गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है. बुज़ुर्ग और ऐसे लोग जिन्हें दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं है (जैसे कि अस्थमा, डायबिटीज़ या दिल की बीमारी) है उनके लिए यह वायरस ज़्यादा खतरनाक साबित हो सकता है
लोगों को ये अनुभव हो सकते हैं: जैसे
- सिर दर्द
- बन्द नाक
- गले मैं ख़राब
- थूक के साथ खांसी
- सूखी खांसी
- सांसो की कमी या (सांस फूलना)
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
- ठंड लगना
- उल्टी और दस्त होना
- बुखार
- थकान होना
- सीरियस कंडीशन में
- सांस लेने में तकलीफ़ (ज़्यादा गंभीर मामलों में)
- बहुत तेज बुखार
- खांसी के साथ खून आना
- श्वेत रक्त कणिकाऔं मै कमी
- किडनी का खराब हो जाना
3.#Covid-19 करोना वायरस कैसे फैलता है
दोस्तों कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जो एक दूसरे के संपर्क में आकर एक दूसरे को फैलती है,जैसे छूने, छींकने , खाॅसने से एक दूसरे को फैलती है अगर सीधी सी और सरल भाषा में बताऊं तो आप इसे एक विषाणु भी कह सकते हैं जैसे यह किसी को लगता है तो सबसे पहले हाथों के स्पर्श से लगता है जैसे आप कहीं घर से बाहर जाते हो और कोई करोना वायरस संक्रमित इंसान आपके करीब आता है और वह आप को छूता है जैसे आपके हाथों को या आपसे हाथ मिलाता है या फिर आपके पास छिंकता है या फिर खांसता है तो मानो उसके अंदर जो कीटाणु है वह छिंक या खांसी के टाइम जो छोटे छोटे पानी के कण मुंह से निकलते हैं उस कण के साथ सांसो के द्वारा आपके अंदर चला जाता है आपके सांस के द्वारा या फिर आप ने उस आदमी से हाथ
मिलाया या फिर उसकी पकड़ी हुई चीज आपने पकड़ी या फिर समझो कि जिस चीज को किसी करोना पॉजिटिव इंसान ने छुआ हो उसी चीज को अगर आप छू लेते हो तो वह विषाणु आपके हाथ पर लग जाता है और फिर आप उसी हाथ को अपने चेहरे पर जैसे आंख,नाक,होंट (मुंह) या गुपतांग पर कहीं टच यानी स्पर्श करते हैं तो वह विषाणु आपके हाथ के द्वारा आपके शरीर के अंदर चला जाता है क्योंकि यह चार चीजें कच्ची मानी जाती हैं यहां से हर इंफेक्शन आपके शरीर में फैल जाता है इसी तरह कोरोना वायरस आपके शरीर में फैल जाता है यही वजह है कि आप को कहा जाता है कि मास्क पहने और अपने चेहरे को टच ना करें बार-बार हाथ धोते रहें
4.कोरोना वायरस से बचने के तरीके क्या है?
कोरोना वायरस से बचने के सरल और आसान तरीके सबसे पहले आपको जितना हो उतना कम घर से बाहर निकलना है जब ज्यादा जरूरत पड़े तभी आप घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुंह पर कपड़ा बांध के या फिर मास्क लगाकर निकले डेढ से दो मीटर का फासला लोगों से बनाए रखें किसी भी चीज को टच ना करें बाजार से सामान खरीदते वक्त लोगों से दूरी बनाए रखें जो सामान आप खरीद कर लाते हो अगर आप उस सामान को धो सकते हो तो धोखे इस्तेमाल करें और जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आजकल फ्रूट खाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं हमारे देश में जो जानबूझकर कोरोना वायरल फैला रहे हैं और कई लोगों को फ्रूट के अंदर इंजेक्शन लगाते या थूकते हुए भी पकड़ा गया है तो मेरी सलाह यही है कि आप फ्रूट ना खरीदें अगर खरीदते हैं तो आप अपनी सूझबूझ से ही खखरीदें, अपने पहने हुए कपड़े धोने के बाद कड़क धूप में सुखाएं, पब्लिक प्लेस में छिखते या खांसते वक्त अपने मुंह पर रूमाल रखें या अपने मुंह को हाथ से ढके, और जितना हो सके लोगों से दूरी बनाए रखें ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं, तो यह थे कुछ आसान से उपाय इनसे आप बचे रह सकते है क्योंकि जान है तो जहान है
5.कैसे जाने कौन है हमारे आसपास Corona+ ?
दोस्तों हम कैसे जान सकते हैं कि हमारे मोहल्ले या गांव या फिर हमारे आसपास कौन हैं कोरोना संक्रमित इंसान। दोस्तों आइए जान देते हैं हमारे पास कौन कोविड-19 पॉजिटिव इंसान है उसका पता करने के लिए हमारे government ने एक मोबाइल एप्लीकेशन प्रोवाइड किया है जिसका नाम है आरोग्य सेतु "Aarogya Setu"जी हां दोस्तों इस ऐप को आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है यह काफी छोटा app, है बस इसमेंं आप को लॉगइन करना है और अपनी थोड़ी सी डिटेल डालनी है और फिर यह ऐप आपको बताएगा आपकेे पाास कितनी दूरी पर कितने लोग हैंं Corona Virus + और जब भी आप घर से बाहर निकलोगे आप को आप का Mobile alart Ring..करदेगा और बता देेगा के आप के पास कोई "कोरोना संक्रमित" इंसान है और आप खतरे में हैं ज्यादा जानकाारी के लिए निचे हमारा यूट्यूब चैनल "kuchh naya sikhen" का वीडियो देखें वीडियो पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसे ही और वीडियो देखने के चैनल को सब्सक्राइब करें | आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप play Store पर सर्च कर सकते हैं "आरोग्य सेतु ऐप" या फिर आपको नीचे Download लिंक मिल जाएगा वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं
भारत सरकार ने लोग ज्यादा संक्रमित ना हो इसीलिए Lockdown का ऐलान किया है और अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि कब तक भारत में रह सकता है जैसा आप जानते हैं हर एरिया में अलग-अलग जोन बनाई गई है जैसे रेड जोन ऑरेंज ऑन और ग्रीनलॉन ये सब जानने के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पडे
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन Download link
दोस्तों जानकारी कैसी लगी कॉमेंट मैं जरूर बताएं और इसे share करें ऐसी ही जानकारी और पाने के लिए हमेें निचे फॉलो सब्सक्राइब करें । धन्यवाद
Write comment