Mobile 📱 ke liye loan kaise milega

Jasvendra parmar
0

Mobile Laptop ke liye Loan kaise le

मोबाइल फाइनेंस कैसे होता है? दोस्तों अगर आप मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो आप इसे पूरा पढ़िए क्योंकि मैं आज आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे लैपटॉप कंप्यूटर या फिर "smartphone" Laptop लोन पर कैसे ले सकते हैं सारी डिटेल के साथ 

mobile laptop ke liye loan kaise le

 अक्सर ऐसा होता है दोस्तो हम मोबाइल या लैपटॉप लेना चाहते हैं या फिर अन्य कोई चीज लेना चाहते हैं लेकिन उस टाइम पर हमारे पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है तो हम निराश हो जाते हैं लेकिन अभी डिजिटल जमाना है अगर आपके पास पैसा नहीं है तो भी आप कोई भी सामान ले सकते हैं जैसे Refrigerator, LCD TV,  LAPTOP, MOBILE  PHONE, COMPUTER, CAMERA,या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान । अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आप बड़ी आसानी से कोई भी चीज ले सकते हैं

यह आप 2 तरीके से ले सकते हैं जानिए पहला तरीका अगर आपके पास कोई Credit card है तो आप उस क्रेडिट कार्ड से कुछ भी सामान ले सकते हैं बस आप की लिमिट अच्छी होनी चाहिए अगर आपके पास credit card नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड

Apply Credit Card Online in India Bajaj Finserv

दोस्तों अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड है तो आप बड़ी आसानी से कोई भी सामान ले सकते हैं जैसे tvs insta credit card या Bajaj Credit card या फिर किसी भी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड तो उससे भी आप ले सकते हैं बस उसमें क्या होता है कि जब आप सामान लेते हैं तो आप का जो क्रेडिट कार्ड होती है उसके द्वारा पेमेंट कर दिया जाता है और फिर उस पैसे को हम बाद में भर सकते हैं लेकिन सबके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है उनके लिए दूसरा तरीका है अब मान लो आपको कोई मोबाइल या लैपटॉप लेना है तो उसके लिए क्या करना चाहिए

टीवीएस इंस्टाफ्रेश क्रेडिट कार्ड

दोस्तों यहां पर आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती दोस्तों दूसरा तरीका एकदम सीधा साधा है अगर आपको मोबाइल चाहिए तो आपको सीधा किसी मोबाइल शॉप पर जाना होगा वहां पर आपको अपना मोबाइल सेलेक्ट करना होगा और पूछना होगा कि यहां पर मुझे मोबाइल के लिए लोन चाहिए तो वहीं पर एजेंट मिल जाते हैं जो आपको आपके मोबाइल के लिए या लैपटॉप के लिए लोन प्रोवाइड करवा देते हैं ये सब फ्री होता है बड़ी आसानी से तो आप वहां से सीधे जाकर ले सकते हैं आप किसी भी झंझट में मत पढ़िएगा आपका काम हो जाएगा

What are the documents required for Malia Laptop Loan?

दोस्तों इसके लिए आपको आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने घर में से किसी का भी बैंक अकाउंट यूज कर सकते हैं और एक "आधार कार्ड" जिस का बैंक अकाउंट है उसी का आधार कार्ड और एक पैन कार्ड की और पासबुक की जरूरत पड़ेगी अगर यह तीनों चीज आपके पास है तो आप को बड़ी आसानी से लोन मिल सकती है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा हो तो यह सभी दस्तावेज आप को दुकान पर दिखाने होंगे उसके बाद दुकान वाला अपने सिस्टम पर आप के डाक्यूमेंट्स चेक करेगा कि लोन कितना तक मिलेगा अगर आपने कभी भी पहले लोन नहीं लिया है तो आपका सिविल इसको 0 हो सकता है लेकिन इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है अगर आपका सिबिल स्कोर 0 है तब भी आप लोन ले सकते हैं सिबिल स्कोर आप भी चेक कर सकते हैं

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?


आप अपने मोबाइल से भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर आपको पोस्ट मिल जाएगी आप आसानी से समझ सकते हैं और अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यहां पर कुछ जानने वाली बात यह है कि आप की बैंक में ट्रांजैक्शन अच्छा होना चाहिए मतलब के लेनदेन ज्यादा होना चाहिए हो सकता है आपको 3 महीने की स्टेटमेंट भी मांग सकते हैं तो मोबाइल शॉप पर जाने से पहले आपको इन डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा 1st (Aadhar Card) 2nd (Pan card) 3rd (Bank Passbook) यह तीन चीजें जरूरी है.
अब यहां पर बात कर लेते हैं कि मोबाइल या लैपटॉप के लिए Loan देने वाली कौन सी कंपनियां हैं जो आप को लोन मिल सकता है होम Home credit Loan, TVs credit loan,  idfc first Bank Loan, Bajaj finance, icici Bank Loan, और दूसरे  बैंक भी आपके लिए लोन प्रोवाइड करवा सकती हैं तो टेंशन मत लीजिए और आपको कोई सामान चाहिए तो आप अपने डाक्यूमेंट्स लीजिए और सीधे दुकान (shop) पर जाइए अपना सामान देखिए और डॉक्यूमेंट दिखाइए और बताइए कि मुझे EMI पर सामान लेना है बस आपको थोड़ा डाउन पेमेंट करना होगा करीब जितना कि आप कितनी कोस्ट का सामान लेते हैं उसके हिसाब से डाउन पेमेंट करना होता है फिक्स नहीं है अलग अलग होता है जैसे कि मान लो अपने 20,000 का कोई सामान लिया तो आप को मिनिमम 4 से 6000 तक आपको डाउन पेमेंट मतलब जमा करना होता है जो भी पैसा आपका बचता है उसकी monthly Emi यानी क़िस्त बन जाती है उसे आप हर महीने बड़ी आसानी से भर सकते हैं और इसकी भी टेंशन आपको नहीं होती क्योंकि वह आपकी बैंक से ऑटोमेटिक कट हो जाते हैं बस आपको अपने बैंक में बैलेंस मेंटेन करके रखना होगा जितनी आपकी एमआई आती है जैसे कि मान लो कि आपने कोई 20,000 का सामान लिया है तो आप को करीब 2000 से 3000 हजार  की emi आएगी जिसे आप बड़ी आसानी से monthly pay कर सकते हैं
आशा करता हूं आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं वीडियो देखने के लिए आप हमारे युटुब चैनल Kuchh Naya Sikhne को सब्सक्राइब करके आप हमारे इसी से रिलेटेड वीडियो देख सकते हैं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो |


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*