Cibil score check online free | Cibil score kaise check karen

Jasvendra parmar
0

Cibil score kaise check karen सिबिल स्कोर कितना है कैसे पता करें?

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं cibil score के बारे में सिविल स्कोर क्या है और इसको चेक करने के क्या फायदे हैं और हम किस लिए चेक करते हैं|
सबसे पहले जान लेते हैं कि सिविल स्कोर क्या है
सबसे पहले जान लेते हैं कि CIBIL का फुल फॉर्म क्या है CIBIL किसे कहते हैं

(CIBIL) ka full form kya hai? what is the full form of cibil?

CIBIL का फुल फॉर्म है 

Credit Information Bureau (India) Limited

what is cibil score? सिविल स्कोर क्या है?

How to check Cibil score






दोस्तों सिविल इसकोर का मतलब है आपकी credit यानि (कर्जा) की वैल्यू यानी आपको क्रेडिट कितना मिल सकता है यह कुछ नंबर होते हैं 300 से लेकर 900 तक इन अंको से आपकी क्रेडिट की योग्यता मापी जाती है कि आपको कितना क्रेडिट (कर्जा) मिल सकता है. यह आपको क्रेडिट कार्ड या लोन लेने में काफी मददगार साबित होता है अगर आप को लोन चाहिए तो आप को अपना Cibil score check करना होगा

loan lene ke liye CIBIL score kitna hona chahiye?

अब कुछ लोगों का सवाल होगा कि हमें लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमारा सिबिल स्कोर मिनिमम कितना होना चाहिए?
दोस्तों क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए हमारा Cibil score मिनिमम 700 से ऊपर होना चाहिए यानि 700 तक भी ठीक है लेकिन जितना 700 से ऊपर रहेगा उतना ही अच्छा इसको माना जाएगा जितना ज्यादा हुआ उतना ही आपको लोन मिलने में आसानी होगी यानी कोई भी बैंक या कोई भी कंपनी आपको जल्दी ही लोन दे देगी अगर आपका सिविल इसको 700 से कम है तो आपको लोन लेने में या फिर क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत आ सकती है और हो सकता है कोई बैंक आपको लोन ना दे हां आप छोटी मोटी लोन ले सकते हैं अगर आपको ज्यादा लोन चाहिए तो आपका sibil score कम से कम 700 से ऊपर होना चाहिए जैसे के 700-800  तक भी चलेगा आप ऊपर इस की value इमेज में देख सकते हैं 900 सबसे अच्छा माना जाता है ।

चलिए अब बात कर लेते हैं कि अपना

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? How to check CIBIL score

दोस्तों सिबिल स्कोर चेक करना काफी आसान है बस आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए चाहिए जो कि आपके मोबाइल से आपका वेरिफिकेशन होगा उसके बाद आपको CIBIL SCORE वेबसाइट पर जाना है यहां पर आप फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं वैसे तो आप Google में सर्च करेंगे तो काफी सारी वेबसाइट आपको मिल जाएंगे जहां से आप Cibil score चेक कर सकते हैं लेकिन इस वेबसाइट से आप फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं तो जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे आपको इस तरीके का इंटरफ़ेस मिलेगा आप इमेज में देख सकते हैं
cibil.com free cibilscore



इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर Get for free Cibil score वाले बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक फॉर्म आएगा यहां पर आपको अपने बारे में कुछ details डालनी होगी जैसे
How to create Cibil score account




आपको अपना 
Email address
Password 
First name 
Last name 
ID type-Pancard
ID Number - Pancard No.
Date of birth
Your Pincode
Your mobile number
बाद में Accept & continue के ऊपर क्लिक करेंगे। अब एक और पेज ओपन होगा और OTP मिलेगा आप के मोबाइल फोन पर  
best cibil score for personal loan


OTP डालने के बाद में थोड़ा सा इंतजार करना है उसके बाद में एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको सिबिल स्कोर दिखाई देगा और आपको यहां पर आपके बारे में डिटेल्स भी दिखाई देगी/ यहां पर जैसे ही आपका सिविल इसकोर चेक करते हैं उनके बाद आपको लोन के लिए क्रेडिट कार्ड के लिए ऑटोमेटिक ऑफर आने लगते हैं
Cibil score report




 अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो आपको अपना ईमेल चेक करते रहिए आपको मेल में काफी सारे ऑफर आएंगे अगर आप को लोन चाहिए तो आपको लोन भी मिल जाएगी। अगर आप लोन नहीं लेनी है तो आप उन मेल को इग्नोर कर सकते हैं ।
तो इस तरीके से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं अगर कोई सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर पूछ लिजिए। आशा करता हूं आपको यह जानकारी  पसंद आई होगी- पसंद आई है तो अपने व्हाट्सएप पर और फेसबुक पर इसे शेयर करना  शेयर करने का कोई पैसा नहीं लगता है तो इसलिए आप अपने दोस्तों को शेयर कीजिए और ऐसी ही जानकारी लेने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मैं मिलता हूं फिर अगले ऐसे ही किसी टॉपिक के साथ जब तक नमस्कार। 
जादा जानकारी के लिए हमारी Video देखौं


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*