Cibil score kaise check karen सिबिल स्कोर कितना है कैसे पता करें?
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं cibil score के बारे में सिविल स्कोर क्या है और इसको चेक करने के क्या फायदे हैं और हम किस लिए चेक करते हैं|
सबसे पहले जान लेते हैं कि सिविल स्कोर क्या है
सबसे पहले जान लेते हैं कि CIBIL का फुल फॉर्म क्या है CIBIL किसे कहते हैं
(CIBIL) ka full form kya hai? what is the full form of cibil?
CIBIL का फुल फॉर्म है
what is cibil score? सिविल स्कोर क्या है?
दोस्तों सिविल इसकोर का मतलब है आपकी credit यानि (कर्जा) की वैल्यू यानी आपको क्रेडिट कितना मिल सकता है यह कुछ नंबर होते हैं 300 से लेकर 900 तक इन अंको से आपकी क्रेडिट की योग्यता मापी जाती है कि आपको कितना क्रेडिट (कर्जा) मिल सकता है. यह आपको क्रेडिट कार्ड या लोन लेने में काफी मददगार साबित होता है अगर आप को लोन चाहिए तो आप को अपना Cibil score check करना होगा
loan lene ke liye CIBIL score kitna hona chahiye?
अब कुछ लोगों का सवाल होगा कि हमें लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमारा सिबिल स्कोर मिनिमम कितना होना चाहिए?
दोस्तों क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए हमारा Cibil score मिनिमम 700 से ऊपर होना चाहिए यानि 700 तक भी ठीक है लेकिन जितना 700 से ऊपर रहेगा उतना ही अच्छा इसको माना जाएगा जितना ज्यादा हुआ उतना ही आपको लोन मिलने में आसानी होगी यानी कोई भी बैंक या कोई भी कंपनी आपको जल्दी ही लोन दे देगी अगर आपका सिविल इसको 700 से कम है तो आपको लोन लेने में या फिर क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत आ सकती है और हो सकता है कोई बैंक आपको लोन ना दे हां आप छोटी मोटी लोन ले सकते हैं अगर आपको ज्यादा लोन चाहिए तो आपका sibil score कम से कम 700 से ऊपर होना चाहिए जैसे के 700-800 तक भी चलेगा आप ऊपर इस की value इमेज में देख सकते हैं 900 सबसे अच्छा माना जाता है ।
चलिए अब बात कर लेते हैं कि अपना
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? How to check CIBIL score
इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर Get for free Cibil score वाले बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक फॉर्म आएगा यहां पर आपको अपने बारे में कुछ details डालनी होगी जैसे
Write comment