How to Avoid Loan EMI Bounce Charges | लोन EMI बाउंस चार्जेस से कैसे बचें

Jasvendra parmar
0

लोन EMI बाउंस चार्जेस से कैसे बचें

 Loan EMI ke Bounce Charges Se Kaise Bachen
How to Avoid Loan EMI Bounce Charges

इस आर्टिकल में आप जानेंगे अगर आपने कहीं से भी और कोई भी "लोन" लिया है बैंक से या फिर  किसी कंपनी से जैसे "Bajaj finserv" TVS Credit, Mahindra finance, L&T finance home loan, bike loan, personal loan, business loan, कहने का मतलब का यह है कि आपको किसी भी लोन की ईएमआई पे करनी पड़ रही है तो आप यह गलती मत कीजिएगा कभी भी नहीं तो आपको Bounce Church देना होगा तो चलिए जान लेते हैं वह कौन सी ऐसी गलतियां हैं जिसकी वजह से हमें बाउंस चार्ज लग जाता है। कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि

What if my loan EMI gets bounced? यदि मेरे Loan की ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या होगा?

अगर मेरे लोन की EMI BOUNCE हो जाए तो क्या होगा ?  बाउंस चार्ज उसे कहते हैं जिस दिन हमारी किस्त होती है उस दिन हमारे अकाउंट में बैलेंस नहीं होता उस टाइम पर लोन देने वाली कंपनी या बैंक हमारे ऊपर जुर्माना लगाती है इसे plenty या Bounce चार्ज भी कहा जाता है वह जुर्माना हमें पैसे के रूप में भूतान करना पड़ता है उसे ही Bounce Charge कहते हैं । कुछ लोगों के सवाल होते हैं कि अगर हमें Bounce Charges  यानी Penanty होती है तो कितनी होती

What is the penalty for EMI bounce charges? ईएमआई बाउंस शुल्क के लिए जुर्माना क्या है?

जब आपको Bounce charge लग जाता है तो आपकी जो बैंक है वह आपको ₹295 बाउंस चार्ज लगाती है यह कम ज्यादा भी हो सकता है उसके बाद अगर एक-दो दिन में आपने अपने बैंक अकाउंट में पैसे मेंटेन नहीं किए तो जिस कंपनी से या बैंक से आपने लोन लिया है वह भी आपको कुछ ना कुछ चार्ज लगाते हैं हर कंपनी हर बैंक का चार्ज अलग अलग होता है जैसे 300 400 500 700 1000 भी हो सकता है यह फिक्स नहीं होता आप गूगल में सर्च करके देख सकते हैं अपनी बैंक के अपनी लोन के अकॉर्डिंग ठीक है अब बात कर लेते हैं कि हमें बाउंस चार्ज से कैसे बचना है और वह क्या गलतियां हैं जो हम कर देते हैं दोस्तों अगर आप यह जानकारी वीडियो देखकर लेना चाहते हैं तो आप हमारे Youtube चैनल @kuchhnayasikhen पर जाकर इसका Video देख सकते हैं जहां डिटेल में मैंने बताया है ।

 How to Avoid Loan EMI Bounce Charges

अब देखिए हम जब गलती ही नहीं करेंगे तो हमें बाउंस चार्ज नहीं लगेगा यही तरीका है कि हम ऐसी कोई गलती ना करें जिससे हमें Bounce charge ना लगे, तो देखिए होता क्या है कि जब हमारी emi की जो डेट होती है उस टाइम पर हमारे बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं होता और ECS के जरिए हमारी बैंक अमाउंट डिटेक्ट करने के लिए चेक किया जाता है उस टाइम पर बैलेंस ना होने की वजह से हमें बाउंस चार्ज लग जाता है यह हमने जान लिया अब गलतियां क्या होती हैं जैसे कि मान लो उदाहरण के लिए हमारी जो डेट है वह 5 तारीख की है और हम कभी-कभी ऐसी गलती कर देते हैं कि 2 दिन पहले ही हम किसी UPI एप्लीकेशन से अपनी ईएमआई यानी किस्त को ऑनलाइन मोबाइल से भर देते हैं जैसे PAYTM Phonepe Googlepay और वह अमाउंट जहां से हमने लोन लिया है उस बैंक या कंपनी पर अपडेट नहीं हो पाता क्योंकि सिस्टम को अपडेट होने में एक-दो दिन का टाइम लग जाता है या फिर कभी कभी चार-पांच दिन भी लग सकते हैं जब ईसीएस हमारे बैंक को चेक करता है तो बैलेंस ना होने की वजह से हमें बाउंस चार्ज लग जाता है. तो आपको कभी भी अपनी डेट से पहले EMI Pay नहीं करनी है ना किसी एप्लीकेशन से अपनी एमआई यानी लोन की किस्त नहीं भरनी है आप अपने बैंक में ही पैसे डाल कर रखिए ईसीएस के जरिए आपकी बैंक से ऑटोमेटिक वह लोन कट जाएगी और आपको कोई पेनल्टी नहीं लगेगी गलती यही होती है कि हम टाइम से पहले किस्त मोबाइल से भर देते हैं और वह वहां पर अपडेट नहीं हो पाता इसी वजह से हमें बाउंस चार्ज लग जाता है।

मोबाइल से Loan EMI Pay करना कब ठीक रहता है?

ऑनलाइन पे करना तब ठीक होता है जब आप की डेट निकल गई हो और आपके ऊपर वैलेंटी लग गई हो उस टाइम पर आप किसी भी एप्लीकेशन से अपनी एमआई भर सकते हो कैसे भरनी है मैंने काफी सारे अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाए हैं आप जा कर देख सकते है तो वह सावधानियां हैं जिन्हें आपको याद रखना है

How to Bounce charges pay? बाउंस चार्ज का भुगतान कैसे करें

दोस्तों अगर आपकी ईएमआई बाउंस हो चुकी है तो आप EMI किसी भी MOBILE एप्लीकेशन से भर सकते हैं अगर आपको बाउंस charge pay करना है आपको आपको उसे कंपनी या बैंक का एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है और लोगों करना है उसके बाद अपने लोन वाले ऑप्शन में जाना है और वहां से आप अपने बाउंस चार्जेस देख पाएंगे और वहीं से आप पे कर सकते हैं यूपीआई एप्लीकेशन से कम चांस होता है किसी-किसी कंपनी या बैंक का आप भर सकते हैं और किसी लोन का आप उसे कंपनी का या बैंक का एप्लीकेशन ही डाउनलोड करना पड़ता है और लोन सेक्शन में जाकर के अपना बाउंस चार्ज पे कर सकते हैं अगर आप पहुंच चार्ज पर नहीं करते हैं तो फिर नेक्स्ट आपकी जो बैंक है 295 का एलएनटी फिर से लगती रहेगी जब तक आप उसे पे नहीं करेंगे इस बात का ध्यान रखिए।

आशा करता हूं आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा नहीं आया है तो या कुछ सवाल है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए और फॉलो कीजिए और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए धन्यवाद



Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*