Paytm loan kaise le Paytm Postpaid
जी हां दोस्तों लोन लेने का सबसे आसान तरीका बिल्कुल फ्री में वह भी 1 मिनट के अंदर जानिए पूरी जानकारी
जैसा कि दोस्तों आप सब जानते हैं कि जब हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है तो हम किसी दोस्त या किसी रिलेशन से उधार लेने में थोड़े हिचकिचाते हैं और हमें थोड़ी शर्म सी लगती है तो हम किसी ऐसे खास दोस्त को ढूंढते हैं जो कि यह बात आपके और उनके बीच में रहे और उससे आप पैसे उधार ले लेते है उस टाइम पर अगर पैसे नहीं मिलते हैं तो बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है तो आप Paytm की मदद ले सकते हैं पैसों की जब आपको ज्यादा जरूरत होती है जैसे हॉस्पिटल का बिल पे करना है किसी को एडमिट करना है या फिर आपने कोई लोन लिया है उसकी किस्त भरनी है अब लोन की किस्त भरने का तो
आपको पता ही है अगर एक दिन भी लेट हुआ तो Bounce charge यानी पेनल्टी लग जाती है या फिर आप कहीं से लोन लेने की सोचते हैं लोन लेने के कई जरये हैं जैसे किसी बैंक से लोन ले ली जाए लेकिन उस प्रक्रिया में दो-चार दिन का टाइम लग ही जाता है या फिर किसी मोबाइल एप्लीकेशन से आप लोन लेते हैं लेकिन उसका जो चार्ज इंटरेस्ट होता है वह काफी ज्यादा होता है तो इन सब झंझट से बचकर रहें और पेटीएम पोस्टपेड का यूज करें यहां भी कुछ चार्ज लगता है लेकिन इंटरेस्ट नहीं लगता है। जी हां दोस्तों मैंने इसे काफी बार यूज किया है और यह मुसीबत के टाइम पर काफी यूज़फुल है जैसा कि हॉस्पिटल में आपको पैसों की जरूरत है या फिर मान लो आपने कहीं से Personal loan, home loan, business loan, या कोई भी लोन लिया है और आप उसकी हर महीने (EMI) किस्त भरते हैं तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे बैंक में पैसे नहीं होते उसकी वजह से हमें वहां पर बहुत चार्ज लग जाता है
अगर दोस्तों आपने कोई लोन ली है और आप उसकी EMI हर महीने भर देते हैं फिर भी आपको बाउंस चार्ज लग जाता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं बाउंस चार्ज से बचने के लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें
लोन EMI बाउंस चार्जेस से कैसे बचें?
Paytm postpaid kya hai पेटीएम पोस्टपेड क्या है?
दोस्तों पेटीएम पोस्टपेड एक "instant credit" है किसे हम sort term Personal Loan भी कहते है जो कि Aditya Birla Finance Limited देता है जो कि पेटीएम से पार्टनरशिप है. जो लोग पेटीएम इस्तेमाल करते हैं उनके लिए है. अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो करना शुरू कर दीजिए,
सबसे पहले अपने फ़ोन मैं Paytm Install कीजिए पहले आप अपने पेटीएम को वेरीफाई कीजिए अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से उसके बाद आप उसमें अपना पैन कार्ड लिंक कर दीजिए लिंक कैसे करना है आप यह Video देख सकते हैं और उसे यूज कीजिए Click here to ctivate Paytm Postpaid. Get upto ₹60,000 credit every month 0% interest! आप पेटीएम ओपन करेंगे तो वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Loans & Credit card's का उसके नीचे आप Paytm postpaid, personal loan, free credit Score, & credit cards, का ऑप्शन देख सकते हैं
Loans & Credit card's |
बस अब आपका काम हो गया अब आपको यहां पर पेटीएम पोस्टपेड को एक्टिवेट करना है एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है आप मेरे YouTube Channel पर जाकर यह Video देख सकते हैं और हमारे चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं क्योंकि ऐसे ही वीडियो में अपने यूट्यूब चैनल "Kuchh Naya Sikhen" पर बनाता रहता हूं पेटीएम पोस्टपेड एक्टिवेट होने के बाद आपको वहां पर कुछ लिमिट मिलेगी फर्स्ट लिमिट कम होती है जैसे ₹1,000 या ₹5,000 या ₹10,000 तक आपको मिल जाती है उसके बाद आप उसे यूज करते रहेंगे उसी के हिसाब से आप की लिमिट बढ़ती रहेगी अब बात करते हैं कि उसे यूज कैसे करना है
How to use Paytm postpaid, पेटीएम पोस्टपेड को कैसे इस्तेमाल करें
दोस्तों पेटीएम पोस्टपेड को इस्तेमाल करना काफी आसान है चाहो तो आप मेरा यह Video देख सकते हैं जिसमें मैंने बहुत आसानी से कैसे इसे उसे यूज किया जाता है वह बताया है
आप पेटीएम से 60,000 तक का क्रेडिट लोन ले सकते हैं और जब भी आप पेटीएम पोस्टपेड से Credit लेते हैं, उदाहरण के लिए आज 1 तारीख है आपने 10000Rs. क्रेडिट ले लिया तो आपको इसी महीने 30 तारीख भर देने हैं जितने भी पैसे लिए हैं वह वापस pay कर देने हैं अगर आप अगले महीने 1 तारीख को भरते हैं तो वहां पर आपको Convenience fee लग जायेगी मतलब आप 1 तारीख से लेकर 30 तारीख तक इस पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री में अगर आप ₹10000 निकालते हैं तो यहां पर इसकी जो कन्विंसिंग फीस + GST सब मिलाकर आपको चार्ज लगता है ₹236 का. अगर आप अगले महीने भरते हैं तो आपको 236 फिर से देने होंगे अगर आप 1 तारीख से पहले अपना क्रेडिट भर देते हैं तो आप 1 तारीख को फिर से निकाल सकते हैं आपको यहां पर डिजिटल पासबुक दी जाती है जिसमें आपकी सारी हिस्ट्री सेव होती है सारे ट्रांजैक्शन सेव होते हैं आप नीचे image देख सकते हैं
आपको इस ऑप्शन में सब कुछ दिख जाएगा जैसे आप की लिमिट कितनी है आपने कितनी लिमिट यूज कर ली है पासबुक, आपके ऑफर, आप इसे यूज कैसे कर सकते हैं, और यहां पर एक सबसे अच्छा ऑप्शन है Refer and Earn तो आप किसी भी अपने फ्रेंड को Refer करेंगे यानी अपनी लिंक के जरिए उन को इनवाइट करेंगे और वह पेटीएम पोस्टपेड को यूज करेंगे तो आपको यहां पर 100Rs.पेटीएम की तरफ से दिए जाएंगे तो है ना अच्छी बात। अब बात करते हैं कि इन पैसों को हम कैसे यूज कर सकते हैं तो यहां पर दोस्तों जैसे ही आप ऑफर वाले ऑप्शन में जाएंगे तो आपको यहां पर हॉस्पिटल का बिल किराने का बिल यानि ऑनलाइन आप pay कर सकते हैं किसी भी दुकान पर या फिर किसी के बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं स्कूल फीस कॉलेज फीस और यहां पर Home Rent, जैसे बहुत सारे ऑप्शन है इनके जरिए आप अर्जेंट में किसी को पैसे भेजने होते हैं उन्हें भेज सकते हैं
अपने बैंक में पैसे लेने के लिए आपके पास एक current Bank account होना चाहिए अगर आपके पास seving Bank Account है तो आप अपने किसी दोस्त के करंट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके आप अपने अकाउंट में डलवा सकते हैं तो इस तरीके से इसे आप इस्तमाल कर सकते हैं आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें ज्यादा जानकारी के लिए नीचे वाला वीडियो देखें और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को शेयर करें जिसे पैसे की जरूरत है उन की मदद करें। धन्यवाद,
Write comment