What is "CPRA" | क्या है CPRA ?

Jasvendra parmar
0

क्या है CPRA? और हमें इसे क्यों जानना जरूरी है।

दोस्तो क्या आप "CPRA" के बारे में जानना चाहते हैं? अगर आपका यूट्यूब चैनल या Wordpress website, या Blogger websites  या कोई Mobile app है जिन पर आप को Adsence का Approval मिला है तो आप इसे जरूर पढ़ें

California Privacy Rights Act (CPRA)
California Privacy Rights Act (CPRA)

CPRA क्या है?, What is "CPRA" ?

इस ब्लॉग पोस्ट में हम कैलिफोर्निया गोपनीयता अधिकार अधिनियम यानी CPRA का विश्लेषण करेंगे और इससे आपकी वेबसाइट और बिजनेस पर क्या परिणाम हो सकता है यह जानेंगे, लेकिन उससे पहले हम इसका फुल फॉर्म जानेंगे

CPRA full form?

दोस्तों आपको बता दूं कि सीपीआर का फुल फॉर्म है 

California

Privacy 

Rights 

Act

California Privacy Rights Act (CPRA)

कैलिफ़ोर्निया गोपनीयता अधिकार अधिनियम

फुल फॉर्म से ही हमें यह पता चलता है कि cpra कैलिफोर्निया का प्राइवेसी राइट यानि एक कानून है कैलिफोर्निया ने अपने गोपनीयता अधिकार अधिनियम बनाए हैं जो कि सबके लिए लागू होते हैं अगर आप कैलिफोर्निया में कोई बिजनेस करते हैं तो यह आपके लिए भी लागू होता है अगर आप कैलिफोर्निया से नहीं है तब भी,


अगर आप इंडिया जापान चीन पाकिस्तान किसी भी देश के हो यह आपके लिए भी लागू होता है अगर आप वहां पर कोई व्यापार business करते हैं तो. अगर बात करें हम ऑनलाइन की तो जैसे के अगर आपकी कोई वेबसाइट यूट्यूब चैनल या फिर ऑनलाइन कोई बिजनेस है जहां कैलिफोर्निया के लोग आपकी वेबसाइट आपके यूट्यूब चैनल यानी कस्टमर के तौर पर आते हैं और आप अपनी सेवाएं उन्हें देते हैं तो यह आपके लिए भी लागू होता है दोस्तों कैलिफोर्निया का प्राइवेसी राइट एक्ट है जिसे हम CPRA कहते हैं और यह 2020 में इसमें कानूनी संशोधन किया गया 1 जनवरी 2023 को लागू हुआ और 1 जुलाई 2023 को पूरी तरह से लागू हो चुका है 1 जनवरी 2022 से समीक्षा अवधि के साथ में रहा। तो ये थी एक ही छोटी सी जानकारी अगर आप GDPR के बारे में जानना चाहते है कि GDPR क्या है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं

जानिए GDPR क्या है

चलो थोड़ा बारीकी से समझते है एक उदाहरण से जिससे आपके लिए समझना बहुत आसन हो जाएगा जब भी आप कोई वेबसाइट विजिट करते हैं  वहां पर आप Laptop Mobile DSLR Ring Light  या Tripod  कुछ भी सर्च करते है तो थोड़ी देर के बाद आपको उसी से रिलेटेड ऐड अपने आप दिखने लग जाती है

फिर आप कोई भी वेबसाइट विजिट करें यूट्यूब का वीडियो देखें या एंड्रॉयड एप्लिकेशन को ऑन करें तो जो आपने थोड़ी देर पहले SEARCH किया था वहीं चीज आपको दिखाई देने लग जाती है आप इंटरनेट पर जो भी काम कर रहे हो वह गूगल उस पर नजर रखता है उसी से रिलेटेड वह आपको ऐड दिखाने लग जाता है कैलिफोर्निया में वहां पर कहां गया है कि गूगल इस तरह की कोई भी एक्टिविटी नहीं कर सकता मतलब कैलिफोर्निया के जो यूजर्स है उनका डाटा इस तरह से कोई भी नहीं देख सकता अगर कैलिफोर्निया में कोई भी डीएसएलआर मोबाइल या कुछ भी सर्च कर रहा है तो उसे उस से रिलेटिड ऐड बिल्कुल भी ना दिखाई जाए.

ये एक छोटा सा एग्जांपल है आपको समझाने के लिए अगर आपकी कोई वेबसाइट है यूट्यूब का चैनल या एंड्रॉयड एप्लीकेशन है और कैलिफोर्निया से आपको ट्रैफिक आ रहा है तो आपको गूगल ऐडसेंस में जाकर एक सेटिंग जरूर करनी पड़ेगी और इससे आपको इफेक्ट क्या पड़ेगा मैं आपको वह भी बता देता हूं कैलिफोर्निया के अंदर आपकी ADS थोड़ी लिमिट हो जाएगी सिर्फ कैलिफोर्निया मै. दूसरी कंट्रीज में जैसे आपकी इनकम होती है बिल्कुल वैसे ही रहेगी इनकम का इफेक्ट आपको ज्यादा तब पड़ेगा कि अगर आपका सारा ट्रैफिक कैलिफोर्निया से है हा 19-20 ट्रैफिक मैं फर्क पड़ सकता है अब आपको बता देता हूं कि ऐडसेंस अकाउंट में आपको क्या सेटिंग करनी है उसके बारे में तो देखिए ऐडसेंस की जो सेटिंग है वह आप इस VIDEO को देखकर के कर सकते हैं आपको जल्दी समझ में आ जाएगा या फिर आप मेरे यूट्यूब चैनल Kuchh Naya Sikhen पर जाकर सारे वीडियो देख सकते हैं मैने इसी से रिलेटेड काफी वीडियो बनाए हैं फिर भी आपको थोड़ा समझा देता हूं कि आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट में जाना है left side मैं एक ऑप्शन मिलेगा

privacy and messaging

Privacy and messaging का उसे आपको ओपन करना है ओपन होने के बाद आप नीचे जाएंगे वहां पर आप CPRA वाला मैसेज देख सकते हैं वहां पर आपको Message off वाला ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है

Opt out of the sale or sharing of personal information
Opt out of the sale or sharing of personal information
क्लिक करने के बाद में आपको एक मैसेज क्रिएट करना होगा चाहे तो आप नीचे वाले वीडियो में देख सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो पूछ सकते हैं पोस्ट पसंद आया तो लाइक करके अपने दोस्तों को शेयर करें और हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें या ज्यादा  जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल कुछ नया सीखे को Subscribe कर सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद




Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*