Credit Card online Apply Kaise Kare? Life Time Free EMI Card Buy Kaise kare?
आज मैं आपको बताने वाला हूं क्रेडिट कार्ड या ईएमआई कार्ड के बारे में आप इसके लिए ऑनलाइन (आवेदन) apply कैसे कर सकते हैं दोस्तों Credit Card या EMI Card दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है इन दोनों से एक ही काम होता है करजा credit लेना थोड़ा सा फर्क है क्रेडिट कार्ड में आप कई काम कर सकते हैं लेकिन ईएमआई कार्ड में आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं कहीं भी शॉपिंग कर सकते हैं और भी कई सारे काम कर सकते हैं लेकिन आज मैं जो आपको बताने वाला हूं वह है एक Tvs Credit Insta Card इस card से आप अपने Bank account में पैसे भी transfer कर सकते हैं
Where to apply for credit card
अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां से अप्लाई करें यह एक "IDFC FIRST BANK CREDIT CARD" है और यहां पर आप कई तरह के क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं Apply Credit Card from Here
दोस्तों अगर क्रेडिट कार्ड या EMI कार्ड की बात करें तो काफी सारे क्रेडिट कार्ड होते हैं और EMI कार्ड होते हैं लेकिन हम सारे की बात एक ही आर्टिकल में नहीं कर सकते क्योंकि यहां पर पढ़ना और लिखना काफी मुश्किल हो जाएगा सबकी एक-एक डिटेल अगर हम पढ़ेंगे या लिखेंगे तो,
मैं आज आपको सिर्फ एक कार्ड के बारे में बताऊंगा जो की है Tvs Credit की तरफ से इसका नाम है Insta Card या Insta plus Card तो मैं आपको बताने वाला हूं Tvs Credit इंस्टा कार्ड के बारे मैं
दोस्तों इंस्टा कार्ड टीवीएस क्रेडिट की तरफ से एक EMI CARD है जिससे आप Online Shoping कर सकते हैं और merchant stores पे payment भी कर सकते हैं
scan and pay के साथ साथ आप अपने बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं अपनी लोन EMI (kist) अपनी मर्जी के हिसाब से बना सकते हैं
यह जो ऊपर आप एक कार्ड का फोटो देख रहे हैं सेम यही कार्ड होता है जो कि आपके मोबाइल एप्लीकेशन टीवीएस क्रेडिट साथी ऐप मै दिख जाता है, यहां पर आपको अपना नाम कार्ड नम्बर date देख सकते है कार्ड से आप कोई भी Loan पर सामान खरीद सकते हैं, अब आपके मन में एक सवाल होगा कि TVS Credit Instacard kise milta hai?
इसे कौन कौन ले सकता है और इसे कैसे अप्लाई करते हैं
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं TVS Company ने एक Tvs Credit फाइनेंस प्रोग्राम चालू किया है जो की फिनो बैंक से पार्टनरशिप है और अब यह लोगों को लोन भी प्रोवाइड करवाता है तो अगर आपने टीवीएस क्रेडिट से कोई लोन लिया है तो आपको यह कार्ड फ्री मिल जाता है बस आपको TVS
Credit Saathi app अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है जब आप इस ऐप को use करेंगे तो आपको यहां पर ऑटोमेटिक ऑफर के तौर पर टीवीएस इंस्टा कार्ड का ऑप्शन देखने को मिल जाता है अगर आपने TVS क्रेडिट से कोई लोन लिया है और उसकी 5-6 emi भर दी है तो आपको यह ऑप्शन मिलना स्टार्ट हो जाता है आप वन क्लिक पर इसे अप्लाई कर सकते हैं अगर आपने अभी तक कोई टीवीएस क्रेडिट से लोन नहीं लिया है तो आपको किसी भी ऑफलाइन shop पर जाकर कोई सामान खरीदना होता है जैसे मोबाइल वगैरा 10 से 20 हजार के बीच में आप कोई सामान खरीदते हैं तो आपको टीवीएस क्रेडिट की तरफ से लोन मिल जाती है बस आप जिस दुकान से कोई सामान ले रहे हैं किस्त पर तो आपको बोलना होगा कि हमें टीवीएस क्रेडिट की लोन चाहिए और जब आपकी लोन अप्रूवल हो जाती है तबआप Tvs Saathi एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करेंगे आप अपनी emi वगैरह सब इस ऐप में देख सकते हैं और आपके लिए क्या-क्या ऑफर हैं वह भी देख सकते हैं अगर आप ऑफलाइन कोई सामान नहीं खरीदना चाहते तो डायरेक्ट आप प्ले स्टोर पर जाइए और इस tvs creadit saathi एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी आएगा ओटीपी सबमिट कर दीजिए और जो भी इनफॉरमेशन आपको पूछी जाए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वह सब डाल दीजिए उसके बाद आप यहां से भी अप्लाई कर सकते हैं बस आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना सिबिल स्कोर कैसे चेक करते हैं यह जानने के लिए आप इसे पढ़िए..
वैसे मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सारे वीडियो बनाए हैं आप जाकर के देख सकते हैं मेरे यूट्यूब चैनल का नाम है ''Kuchh Naya Sikhen'' तो एक बार जाइए और मेरे वीडियो देखिए आपको काफी सारी जानकारी मिल जाएगी
Tvs Credit Instacard vs InstaPlus Card
टीवीएस स्टार कार्ड के अलावा और एक कार्ड होता है जो कि Tvs InstaPlus Card होता है यह एक फिजिकल कार्ड होता है जैसे आपका एटीएम कार्ड होता है उसी तरह से आपको यह भी आपके एड्रेस पर मिल जाता है आप इस Card से भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह शॉपिंग कर सकते हैं दोस्तों अगर आप यह जानकारी वीडियो देखकर लेना चाहते हैं तो आप यह वीडियो देख सकते हैं वीडियो देखें
How to use TVS credit instaplus card
दोस्तों अब हम जानेंगे के अपने TVS credit instaplus card को कैसे use करते हैं किस तरह से हम इंस्टा प्लस कार्ड से अपनी बैंक में पैसे ट्रांसफर करते हैं टीवीएस क्रेडिट की जो भी आपने लोन ली है उसकी एमआई आप टाइम से भरते रहिए ऐसा करने से आपको इंस्टा कार्ड की जो लिमिट होती है वह काफी अच्छी हो जाती है और आपका सिविल इसको भी अच्छा हो जाता है मान लो आपके इंस्टा प्लस कार्ड में आपके लिमिट के हिसाब से जो भी अमाउंट है आप उसे अपनी बैंक में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
tvs credit insta card to bank transfer
सबसे पहले आपको अपना TVS credit Saathi application Open करना है अगर आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं है तो आप पहले उसे इंस्टॉल करके Login हो जाइए और फिर आपको insta card के ऊपर टैब करना है कार्ड एक्टिवेट करने का ऑप्शन आएगा तो सबसे पहले आप अपने कार्ड को एक्टिवेट कर लीजिए एक्टिवेट कैसे करते हैं आप यह वीडियो देख सकते हैं अपने कार्ड को एक्टिवेट करने के बाद आपको फिर से इसी ऑप्शन में जाना है
आपको यहां दो ऑप्शन दिख सकते हैं एक ऊपर और एक नीचे आप इमेज में देखकर समझ सकते हैं अब दोनों में से आपको कहीं भी एक जगह क्लिक करना है अब यहां पर आपको ओटीपी आएगाआपको ओटीपी की परमिशन देनी हैओटीपी डालते ही आपको अपना टीवीएस क्रेडिट कार्ड देखने लग जाएगा आपको यहां पर चार ऑप्शन मिलेंगे और आप नीचे अपनी लिमिट देख सकते हैं
तो आप अपनी लिमिट के हिसाब से अपनी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे कि मान लो इस इमेज में आपको 16000 की लिमिट दिख रही है आप की अलग हो सकती है. जो भी आप की लिमिट है तो Minimum 5000 से लेकर उस लिमिट तक आप अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं आप जैसे ही बैंक ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आपके यहां पर दूसरा पेज दिखने लगेगा
tvs credit insta card to bank transfer |
अब यहां पर आपको अपना नाम आपके कस्टमर आईडी आप का रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखने लगेगा और आपकी जो लोन है वह यहां पर दिखने लगेगी यानी जो भी आप की लिमिट है वहां पर दिखने लगेगी आप चाहो तो अपनी पूरी लिमिट अपनी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे की इमेज में ऊपर आपको दिखाया गया है ₹16000 अगर आप कम अमाउंट चाहिए तो आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं जो ऊपर लोन अमाउंट ऑप्शन है उसके ऊपर क्लिक करके उसके बाद में आपको नीचे सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा यहां पर 3 Option मिल जाते हैं जैसे 12 Month और उनके सामने आपको अपनी किस्त जो अमाउंट है वह दिख जाता है तो आप जितना भर सकते हैं आप अपना अमाउंट Select कर सकते हैं तो आप अपने हिसाब से हट कर सकते हैं
अपना अमाउंट सेट करने के बाद अपनी एमआई सेलेक्ट कीजिए जो भी आप चाहते हैं उसके बाद आपको नीचे Date Of Birth डालने का ऑप्शन दिखेगा वहां पर अपनी डेट ऑफ बर्थ डालिए और नीचे एक चेक मार्क का खाली बॉक्स मिलेगा उसे आप मार्क लगा कर प्रोसीड के ऊपर करना है
अब यहां पर आपके सामनेएक और पेजदिखने लगेगा जिसमें सबसे पहले आपकी बैंक का नाम होगा आपका अकाउंट नंबर होगाजो कि आपने पहले लोन देते वक्त जो भी अपना डॉक्यूमेंट के हिसाब से आपका एड्रेस आपका बैंक अकाउंट किया था वह यहां पर शो हो जाएगाउसके बाद आपको अपनाअकाउंट नंबर वेरीफाई करने के लिए दोबारा से अकाउंट नंबर डालना है उसके बाद में अपना एड्रेस और जो भी आपका बैंक है वह यहां पर Yes या No के ऊपर आपको Yes करना हैअगर आपका बैंक अकाउंट सही है और उसी में आप पैसा लेना चाहते हैं तो आप Yes करिए. आपका एड्रेस Yes करिए उसके बाद में आपके यहां पर और नीचे Terms & Conditions का कुछ ऑप्शन होगा उसे आपको चेक मार्क लगाना है उसके बाद आपको एक फिर से ओटीपी मिलेगा ओटीपी डालकर आपको सबमिट करना है ओटीपी वेरीफाई सक्सेसफुली के बाद आपके यहां पर कुछ इस तरीके सेएक पेज देखने लगेगा यहां पर लिखा होगा
तो ये थी आज की जानकारी आशा करता हु आप को पसंद आई होगी अपने दोस्तों को भी शेयर करें और लाइक करें और हमें सपोर्ट करने के लिए फॉलो कर सकते हैं किसी सवाल के लिए कमेँट करें धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
Write comment